संयुक्त राष्ट्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दोनों से इस अभियान में सहयोग देने का आमंत्रण भेजा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और हनीप्रीत इंसां की कारगुजारियों से बेखबर दुनिया की सबसे बड़ी संस्था संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड टॉयलेट डे पर दोनों से सहयोग मांगा है. 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया जाना है. संयुक्त राष्ट्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दोनों से इस अभियान में सहयोग देने का आमंत्रण भेजा है. ट्वीट वायरल होते ही यूजर्स ने यूएन को ट्रॉल करना शुरू कर दिया. 4 अक्टूबर को फिर एक ट्ववीट किया, जिसमें हनीप्रीत को न्योता दिया गया. इसको लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया हो रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूएन के ट्विटर हैंडल को हैक करके ऐसा किया गया या वाकई गलती हो गई. यूएन ने 2013 से वर्ल्ड टॉयलेट डे 19 नवंबर को मनाना शुरू किया था.
एक यूजर सोहेल ने कहा कि दुनिया को भी पता है कि भारत को अपराधियों से खास लगाव है.
UN trolling India. The world knows that India loves its criminals. https://t.co/bScD22oGXJ
— Sohail A (@SohailAnwer) October 4, 2017
एक यूजर समीना ने यूएन पर तंज कसते हुए यह लिखा.
Is @UN_Water joke ne toh hume water-water sorry paani paani kar diya
— Sameena (@sameena_s) October 4, 2017
गौरतलब है कि डेरा सौदा प्रमुख रामरहीम को 25 अगस्त को रेप केस में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को भी 3 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस ने 38 दिन बाद गिरफ्तार किया है. बुधवार 4 अक्टूबर को हनीप्रीत को कोर्ट पेश किया गया जहां से उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.