Coronavirus: केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1885352

Coronavirus: केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दिए निर्देश

इस पत्र में कोरोना गाइडलाइन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की भयावहता बढ़ते रहने के बीच केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर आ रही दिक्कतें को ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों से कहा है कि ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी हाल में नहीं रुकनी चाहिए. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र में लिखा है कि सभी राज्य मेडिकल ऑक्सीजन के इंटर सिटी और इंटरस्टेट के बेरोकटोक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस पत्र में कोरोना गाइडलाइन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. 

कैंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को लेकर नियम तय

केंद्रीय गृह सचिव ने पत्र में कैंटेनमेंट जोन पर भी बात की है. पत्र में लिखा है कि आर्थिक और दूसरी गतिविधियों को जारी रखा जाएगा. इस दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य को जाने वाले सामान और यात्रियों के मूवमेंट पर कोई असर नहीं होगा. पत्र में साफ-साफ लिखा है कि मेडिकल ऑक्सीजन के मूवमेंट पर किसी भी तरह की रोक नहीं होगी. उनका मूवमेंट सिर्फ अस्पतालों तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा.

बता दें कि ऑक्सीजन सप्लाई के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की है. उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी स्थितियों का जायजा लिया. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, स्टील मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के मंत्री और अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे. पीएम ने सभी मंत्रालयों के राज्य सरकारों के साथ सामंजस्य बनाने पर जोर दिया.

पढ़ें पत्र

fallback

ये भी पढ़ें: Coronavirus: हवा के जरिए फैल रहा है कोरोना, वैज्ञानिकों ने ढूंढें पक्के सबूत

पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड संख्या में मिले मरीज

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते दिन 1लाख 18 हजार 302 लोग ठीक भी हुए, जबकि 1185 मरीजों ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा 61 हजार 695 नए मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां 22 हजार 339 लोग संक्रमित पाए गए. दिल्ली में बीते दिन 16 हजार 699, छत्तीसगढ़ में 15 हजार 256, कर्नाटक में 14 हजार 738 और मध्य प्रदेश में 10 हजार 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news