यूपी निकाय चुनाव: अमेठी का किला ढहने पर राहुल ने VIDEO शेयर कर BJP पर किया प्रहार
Advertisement
trendingNow1354791

यूपी निकाय चुनाव: अमेठी का किला ढहने पर राहुल ने VIDEO शेयर कर BJP पर किया प्रहार

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर बीजेेेेपी पर प्रहार किया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर बीजेेेेपी पर प्रहार किया है. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को गुजरात का बताया गया है, जिसमें कुछ पुलिस वाले एक युवती के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, 'भाजपा का घमंड अपने चरम पर है. ‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया. 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली. इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला. शर्म कीजिए,न्याय दीजिए.'

  1. यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम, कांग्रेस की करारी हार
  2. राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस हारी
  3. हार के बाद, राहुल गांधी ने गुजरात का एक वीडियो शेयर किया

उधर, यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत और राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस की बुरी हार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा है. सीएम योगी ने कहा कि राहुल को अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. वहीं स्मृति ने कहा कि जब राहुल अमेठी में हार रहे हैं तो भला वे गुजरात जीतने का ख्वाब कहां से देख रहे हैं.

fallback
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कुछ इस अंदाज में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिठाई खिलाई. तस्वीर साभार: PTI

जमीन पर रहें राहुल गांधी: योगी
नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी कि वह विकास के गुजरात मॉडल की आलोचना करने और हवा में उड़ने के बजाय जमीन पर रहें.

योगी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, 'विकास के गुजरात माडल की आलोचना करने वालों के लिए बेहतर होगा कि वे अमेठी निकाय चुनाव में हार से सीखें और हवा में तीर चलाने के बजाय जमीन पर आकर कुछ काम करें.' उन्होंने अमेठी में बीजेपी की जीत के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की. सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा राहुल का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि निकाय चुनाव साबित करते हैं कि दोनों को विदाई दे देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: मऊरानीपुर सीट पर दिखी लोकतंत्र की खूबसूरती, सामान्य सीट पर दलित ने दर्ज की जीत

मुख्यमंत्री ने यहां हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि भाजपा की जीत साबित करती है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राजनीतिक कौशल को श्रेय दिया.

अयोध्या में राम मंदिर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छा होगा, यदि यह मुद्दा सभी संबंधित पक्षों के बीच बातचीत के जरिए हल हो जाए. उन्होंने दावा किया कि हिन्दुओं ने समाधान के लिए हमेशा बातचीत प्रक्रिया को तरजीह दी लेकिन दूसरा पक्ष (मुसलमान) इससे हट जाता है. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मोदी राजनीति में उनके आदर्श हैं.

मालूम हो कि बीजेपी ने मेयर की 16 सीटों में से 14 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, अलीगढ़ और मेरठ सीटें बीएसपी के खाते में गयी.  नगर निकाय चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे थे और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार भी किया. महापौर चुनाव में सपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया. इसके अलावा नगर निगम पार्षदों के 1300 पदों में से अब तक घोषित 1285 परिणामों में भी बीजेपी ने 590, सपा 197, बसपा 147 और कांग्रेस ने 109 सीटें जीतीं.

ये भी पढ़ें: किस शहर में खिला कमल, कहां की मेयर कुर्सी BSP ने कब्जाई, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ को महिला मेयर
राजधानी लखनऊ में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की मीरा वर्धन को 1, 31, 356 मतों से पराजित किया. लखनऊ को पहली बार महिला महापौर मिली हैं.

अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी ऋषिकेश जायसवाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की गुलशन बिंदु को 3,601 मतों से पराजित किया. वाराणसी नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी मृदुला ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की शालिनी को 78,843 मतों से पराजित किया.

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी खोला खाता, मिलीं 20 सीटें

मुरादाबाद में बीजेपी के विनोद अग्रवाल जीते
सहारनपुर नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी संजीव वालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के फजल उर्रहमान को दो हजार मतों से पराजित किया. मुरादाबाद नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान कुरैशी को 21 हजार 635 मतों से पराजित किया.

अलीगढ़ में बीएसपी के मुहम्मद फुरकान मेयर बने
अलीगढ़ नगर निगम महापौर पद पर बसपा प्रत्याशी मुहम्मद फुरकान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राजीव कुमार को 10 हजार 11 मतों से पराजित किया. झांसी नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बृजेन्द्र कुमार व्यास को 16 हजार 373 मतों से पराजित किया.

फिरोजाबाद नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी नूतन राठौर ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मसरूर फातिमा को 42 हजार 396 मतों से पराजित किया. नवगठित मथुरा नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहन सिंह को 22 हजार 108 मतों से पराजित किया.

ये भी पढ़ें: BLOG : भाजपा की बढ़ती राजनीतिक स्वीकार्यता

गोरखपुर में बीजेपी का परचम
गोरखपुर नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी सीताराम जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के राहुल को 75 हजार 972 मतों से पराजित किया. आगरा, इलाहाबाद, कानपुर नगर और गाजियाबाद की सीटें भी बीजेपी के खाते में गयी हैं.

आगरा में बीजेपी के नवीन कुमार जैन ने बसपा प्रत्याशी दिगंबर सिंह को 74, 322 मतों से हराया. इलाहाबाद में बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के विनोद चंद्र दुबे को 63,384 मतों से परास्त किया.

कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहीं
कानपुर नगर में बीजेपी की प्रमिला पाण्डेय ने अपपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की वंदना मिश्रा को 1, 05, 134 मतों से हराया जबकि गाजियाबाद में बीजेपी की आशा शर्मा ने कांग्रेस की डोली शर्मा को 1, 63, 675 मतों से पराजित किया.

fallback
UP civic polls 2017 results: मथुरा में एक केंद्र पर मतगणना करते कर्मचारी. तस्वीर साभार: PTI

बरेली में बीएसपी के उमेश गौतम को मिली जीत
बरेली नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी उमेश गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के इकबाल सिंह तोमर को 12 हजार 784 मतों से पराजित किया. मेरठ सीट पर बसपा की महापौर प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की कांता कर्दम को 29,582 मतों से हराया.

बसपा ने मेरठ और अलीगढ सीटों पर जीत हासिल की. पिछले चुनावों में मेरठ और अलीगढ सीटें बीजेपी ने जीती थीं.

वर्ष 2012 के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 महापौर की सीटें जीती थीं. इस बार अयोध्या, फिरोजाबाद, मथुरा तथा सहारनपुर पहली बार नगर निगम के तौर पर चुनाव प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

सीएम योगी ने जीत के लिए पीएम को कहा शुक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति को देते हुए इसके लिये पार्टी के तमाम नेताओं और अपने मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों को धन्यवाद दिया.

नगर निकाय चुनाव के विभिन्न पदों पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित होने से खुश योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के ‘विजन’ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक कुशलता का परिणाम है.

उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों का परिणाम प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिये उठाये गये कदमों पर जनता की मुहर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि हम उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी शत प्रतिशत परिणाम पाने के लिये अग्रसर होगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इन चुनाव परिणामों से सरकार में जवाबदेही का बोध बढ़ेगा. ये परिणाम हम सबको अधिक जवाबदेह बनाने और नगर निकायों को सक्षम बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीत के लिये वह बीजेपी के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों, नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं.

मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रदेश के चुनाव आयोग तथा उसके अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया.

fallback
यूपी नगर निकाय चुनाव में बीएसपी ने वापसी की है. तस्वीर: बीएसपी प्रमुख मायावती-PTI

उप सीएम दिनेश शर्मा बोले, बीजेपी पर विश्वास कायम
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी और उसकी विचारधारा में पूरा विश्वास व्यक्त किया है. जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस को नकार दिया है.

सपा नेता विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने कहा कि जिन जगहों पर ईवीएम का इस्तेमाल किया गया, बीजेपी वहां जीती. सपा परिणामों का विश्लेषण कर रही है.

प्रदेश के 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के लिये तीन चरणों में गत 22, 26 और 29 नवम्बर को कुल करीब 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.

सम्पूर्ण 652 निकायों की गणना के लिए प्रदेश में 334 मतगणना स्थल स्थापित किए गए जिनमें कुल 11,200 टेबल मतगणना के लिए लगायी गयी. मतगणना में कुल 56,000 कार्मिक नियुक्त किए गए.

मतगणना की निगरानी के लिए मतगणना स्थल पर सी.सी.टी.वी. कैमरे तथा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

पहली बार नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा है. मतगणना के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त जिलों में आज रात 12 बजे तक पूर्ण शराब बन्दी रहेगी. मतगणना के दौरान तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा.

Trending news