UP News: ‘महोदय, 25 रोटियां खा ली थी’ - ट्रेनिंग में सोते मिले सिपाही का जवाब इंटरनेट पर हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow11393505

UP News: ‘महोदय, 25 रोटियां खा ली थी’ - ट्रेनिंग में सोते मिले सिपाही का जवाब इंटरनेट पर हुआ वायरल

UP Police: बताया जा रहा है कि सोमवार को ट्रेनिंग क्लास के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव सोते पाए गए. पीटीसी के टोली कमांडर ने इसे घोर लापरवाही माना और राम शरीफ से स्पष्टीकरण मांगा.

UP News: ‘महोदय, 25 रोटियां खा ली थी’ - ट्रेनिंग में सोते मिले सिपाही का जवाब इंटरनेट पर हुआ वायरल

Police Training School: उत्तर प्रदेश के सुल्लानपुर में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में ट्रेनिंग ले रहा एक हेड कांस्टेबल सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यह सिपाही ट्रेनिंग क्लास के दौरान सो गया था. इस पर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया. सिपाही ने जो स्पष्टीकरण लिख कर दिया उससे हर कोई चौंक गया और अब यही स्पष्टीकरण इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

मामला सोमवार का है जब ट्रेनिंग क्लास के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव सोते पाए गए. पीटीसी के टोली कमांडर ने इसे घोर लापरवाही माना और राम शरीफ से स्पष्टीकरण मांगा. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल यादव ने अपने जवाब में लिखा कि वह लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल आए थे. यहां पहुंचने में उन्हें काफी परेशानी हुई.

यादव ने लिखा, ‘शाम को थके-हारे ट्रेनिंग स्कूल पहुंचे थे. शाम को सही से खाना नहीं मिलने के कारण पेट नहीं भरा था. इसलिए सुबह 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दा और एक कटोरी सब्जी खा ली.’ यादव ने लिखा, "भरपेट भोजन करने की वजह से क्लास में सुस्ती छा गई और मैं सो गया.’ उन्होंने सो जाने के लिए माफी मांगी और भविष्य में इतना भोजन नहीं करने की बात कही.

अधिकारियों का पत्र से इनकार
यादव द्वारा लिखा यह स्पष्टीकरण वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. लेकिन अधिकारी ऐसे किसी पत्र के वायरल होने से इनकार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनव यादव, उप प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अमहट ने कहा कि उनके स्कूल से किसी तरह का पत्र वायरल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘जिस ट्रेनी का नाम पत्र में लिखा गया है, उससे भी इस संबंध में बात की गई. उसका कहना है कि उससे न तो किसी तरह का जवाब मांगा गया और न ही लिखित तौर पर कुछ दिया है. किसी ने शरारतवश ऐसा किया है.'

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news