यूपीः जारी है सीएम योगी का 'ऑपरेशन क्लीन', नोएडा और हापुड़ में एनकाउंटर
Advertisement
trendingNow1365045

यूपीः जारी है सीएम योगी का 'ऑपरेशन क्लीन', नोएडा और हापुड़ में एनकाउंटर

नोएडा के फेस-2 क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को शनिवार रात एक मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के भटियाना गांव में भी यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली से सटे नोएडा के फेस 2 में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (फोटोः एएनआई)

नोएडाः उत्तर प्रदेश से बदमाशों के सफाये के लिए योगी सरकार ने पुलिस सख्त निर्देश दिए हैं जिसके तहत यूपी पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' चला रखा है. यूपी पुलिस के इस ऑपरेशन का सबसे ज्यादा असर वेस्टर्न यूपी में देखने को मिल रहा है. जहां पुलिस दिन हो या रात लगातार बदमाशों के एनकाउंटर कर रही है. साल होने के 10 दिन के भीतर ही यूपी के अलग-अलग शहरों में पुलिस ने 7 एनकाउंटर को अंजाम दिया. जिसमें एक अपराधी को ढेर कर दिया गया है और करीब एक दर्जन बदमाश गिरफ्तार किए गए.

  1. यूपी में दो अलग-अलग एनकाउंटर में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश
  2. नोएडा फेस 2 में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया
  3. हापुड़ के भटियाना गांव में दो बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार 

आपको बता दें कि साल 2017 में यूपी पुलिस ने 895 एनकाउंटर किए थे जिसमें 26 अपराधियों को मार गिराया गया और 196 घायल हो गए. मार्च 2017 में नई सरकार के गठन के बाद अपराधियों के एनकाउंटर मे और तेजी आई है.

 

यूपी पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन'  के ही तहत नोएडा और हापुड़ से भी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली से सटे नोएडा के फेस-2 क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को शनिवार रात एक मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया. एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रात को थाना फेस-2 पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. तभी कुछ लोग मोटरसाइकिल पर  आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो इन लोगों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की.

यह भी पढ़ेंः अपराधियों को आदित्यनाथ का अल्टीमेटम, बोले-माफिया, गूंडे यूपी छोड़ दें

fallback

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो बदमाश आजाद और विकास गोली लगने से घायल हो गए और उनके कुछ  साथी मौके से भाग गए. एसपी के मुताबिक पुलिस ने संजू नामक एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

 

एसपी अरुण सिंह ने बताया कि इन बदमाशों ने कुछ समय पूर्व सेक्टर 81 में एक उद्योगपति विवेक बिग तथा उनकी बेटी पल्लवी पर जानलेवा हमले का प्रयास किया था. इसके बाद इन बदमाशों ने उद्योगपति को फोन करके धमकी दी थी कि यदि उन्होंने दो करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं दी तो उनकी हत्या कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किये गये हैं.

fallback

नोएडा के अलावा हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के भटियाना गांव में भी यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हुए हैं. बदमाश के पैर में गोली लगी है.  दोनों बदमाश भटियाना गांव के जंगल में एक बाइक लूट कर भाग रहे थे, तभी पुलिस से मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news