यूं तो आपने पुलिसकर्मियों के अब तक कई वीडियो देखे होंगे. वे कभी नकारात्मक वजहों से तो कभी सकारात्मक कारणों से सुर्खियों में आते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसे देख लोग भी पुलिस को सलाम कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: यूं तो आपने पुलिसकर्मियों के अब तक कई वीडियो देखे होंगे. वे कभी नकारात्मक वजहों से तो कभी सकारात्मक कारणों से सुर्खियों में आते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसे देख लोग भी पुलिस को सलाम कर रहे हैं. वहीं कुछ ने लिखा कि पुलिस बदल रही है. इसकी तारीफ की जानी चाहिए. दरअसल, ये वीडियो यूपी पुलिस द्वारा ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती बच्ची से बात करता दिख रहा है. वो बच्ची से उसका हालचाल पूछता है और फिर उसके पिता के बारे में पूछता है. वीडियो में बच्ची पुलिसकर्मी को हैरत भरी निगाहों से देखती रहती है, फिर उसके पिता को बुलाया जाता है.
बच्ची को है सिर में ट्यूमर
पुलिस मित्र के ट्वीट में बताया गया कि वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम अंजली है. बच्ची की उम्र महज 6 साल है. उसे ब्रेन ट्यूमर है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अंजली का ब्लड ग्रुप ए-नेगेटिव है, जो दुर्लभ है. इलाज के लिए उसे खून की जरूरत थी. लेकिन जब खून नहीं मिला तो यूपी पुलिस के तीन पुलिसकर्मी ब्लड डोनेट करने अस्पताल पहुंच गए.
ए नेगिटिव ~ अतिदुर्लभ
नाम~ अंजलि
उम्र~ 6 वर्ष
बीमारी~ सर मे ट्यूमर
फिर भी @Uppolice के जवानों ने मिलकर 3 यूनिट रक्त की व्यवस्था कर इस बच्ची की जान बचाने मे मदत की।
ईश्वर से प्रार्थना है कि अंजलि ठीक हो जाये। @navsekera @upcoprahul @SatishBharadwaj @richaanirudh @SwatiJaiHind pic.twitter.com/P88ZAW7sa3— पुलिस मित्र (@Asinidhi) February 25, 2018
पुलिसकर्मियों ने करीब तीन यूनिट रक्तदान किया. पुलिस के इस कदम की लोगों ने भी खूब सराहना की. उन्होंने ऐसे कदमों को प्रोत्साहित करने का भी सुझाव दिया. साथ ही उन्होंने बच्ची के स्वस्थ होने की मनोकामना भी की.
Kabile tariff
Agar jarurat pade blood donation ke liye toh kabhi jarurat pe aap hame yaad kar sakte hai
I am in Lucknow
Jai hind jai bharat— shailendera pandey (@shailenderapan1) February 26, 2018
बहुत सुन्दर
— Niteesh Tiwari (@NiteeshTiwari17) February 26, 2018
salute
— Abdulvahab (@rmbwkazi) February 25, 2018
बहुत ही सराहनीय योगदान रहा यूपी पुलिस का
— Gulab Chandra (@gulabchandra555) February 25, 2018
मेरे राम जी रक्षा करेंगे बिटिया की
— आखिरकब तक प्रद्युम्न (@srialokji) February 25, 2018
ऐसे दृश्य और खबरें ह्रदय को ऊर्जावान बना देती है। मन उत्साहित है। धन्यवाद @Uppolice
A VERY VERY BIG SALUTE to all of you.— SHARAD PANDEY (@SHARAD201516) February 26, 2018
मुंबई पुलिस ने भी दी बॉलीवुड की 'चांदनी' को श्रद्धांजलि, शेयर किया यह VIDEO
लोगों की जान बचाने में मदद करता है पुलिस मित्र
अक्सर देखा जाता है कि कई लोगों की सही समय पर खून न मिल पाने के कारण मौत हो जाती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने पुलिस मित्र व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है.
ZEE Exclusive: हाईप्रोफाइल मुजरिमों का ऐसे 'अतिथि सत्कार' करती है पुलिस!
इस ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाती है. जिसके बाद उसके ब्लड ग्रुप जिस पुलिसकर्मी से मैच करता है वो संबंधित व्यक्ति को रक्तदान करने पहुंच जाता है. इस मुहिम से अब तक कई जानें बचाई जा चुकी हैं. खास बात ये है कि इस अभियान से छोटे से लेकर बड़े पुलिस अधिकारी तक जुड़े हुए हैं.