VIDEO, जम्मू कश्मीरः पुंछ में LoC पर तैनात जवानों ने कुछ इस तरह मनाई दिवाली
Advertisement
trendingNow1347090

VIDEO, जम्मू कश्मीरः पुंछ में LoC पर तैनात जवानों ने कुछ इस तरह मनाई दिवाली

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर तैनात जवानों ने मनाई दिवाली (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले से सटी एलओसी की सीमा पर भारतीय जवानों ने दिवाली के मौके जमकर जश्न मनाया. इस मौके पर जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और खूब डांस किया. जवानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक दीप जलाए. इस दौरान जवानों ने खुशियां मनाते हुए डांस भी किया. जवानों ने जलते हुए दीपों को रखकर 'हैप्पी दिवाली' लिखा और देशभर के लोगों को यह संदेश दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए वे यहां तैनात हैं.

  1. एलओसी पर भारतीय सैनिकों ने मनाई दिवाली
  2. स्थानीय नागरिकों और बच्चों के साथ किया डांस
  3. जलते हुए दीपों को रखकर 'हैप्पी दिवाली' लिखा

एक जवान ने कहा, 'देश के लोगों को दिवाली पूरे उत्साह के साथ मनानी चाहिए. हम यहां तैनात हैं और दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार हैं.'  जवानों ने कई स्थानीय लोग और बच्चे साथ मिलकर डांस भी किया. 

 

यह भी देखें, बॉर्डर पर हमारे बहादुर जवान कैसे मना रहे हैं दिवाली
 

जवानों ने पुंछ के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए 'हम लाइन ऑफ कंट्रोल पर अपना काम बखूबी कर रहे हैं. देशवासियों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब तक हम लोग यहां पर हैं, पूरी मुस्तैदी से काम रहे हैं, सभी लोग दिवाली को अच्छी तरह से और हर्षोल्लास के साथ मनाएं.' अपने-अपने घरों से दूर सरहद की रक्षा करने वाले जवानों ने इस मौके पर फुलझड़ियां भी जलाईं.  पुंछ के नजदीक पाकिस्तान की सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, लेकिन इससे दिवाली मनाने के भारतीय जवानों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news