वीडियो में सामने आया यह मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का है. यहां पर एक सरकारी स्कूल को स्थानीय लोगों ने रक्षाबंधन की रात को ‘डांस बार’ में तब्दील कर दिया. उस रात इस स्कूल में 'बार डांसर' के डांस का आयोजन किया गया. स्कूल के कमरे में बने स्टेज पर डांसर जमकर ठुमके लगा रही है और लोग इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय लोगों की ओर से स्कूल में अश्लील डांस का आयोजन कराया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली : शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला स्कूल जब 'डांस बार' बन जाए तो यह चिंताजनक मामला है. उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में स्कूल के कमरों में डांसर डांस कर रही है और कुछ लोग उस पर पैसे लुटा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों ने शिक्षा के मंदिर का उपयोग शिक्षा के लिए नहीं बल्कि अन्य काम के लिए किया है.
वीडियो में सामने आया यह मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का है. यहां पर एक सरकारी स्कूल को स्थानीय लोगों ने रक्षाबंधन की रात को ‘डांस बार’ में तब्दील कर दिया. उस रात इस स्कूल में 'बार डांसर' के डांस का आयोजन किया गया. स्कूल के कमरे में बने स्टेज पर डांसर जमकर ठुमके लगा रही है और लोग इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय लोगों की ओर से स्कूल में अश्लील डांस का आयोजन कराया गया.
देखें वीडियो
#WATCH: Government primary school in Uttar Pradesh's Mirzapur turned into a 'dance bar' by locals on the night of #RakshaBandhan pic.twitter.com/NGz8YypQCc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2017
इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वीडियो में दो डांसर स्टेज पर भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं. वहां मौजूद लोग इसका आनंद ले रहे हैं. इस दौरान एक शख्स डांसर के पास आता है और हाथ में पकड़े पैसे उन्हें देता है. इसके बाद दूसरा शख्स भी ऐसा ही करता है. कुछ देर बाद एक और बुजुर्ग वीडियो में बालाओं के साथ डांस करते हुए दिखाई पड़ता है. शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस तरह के आयोजन के लिए प्रशासन या पुलिस की तरफ से इजाजत दी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर के जमालपुर में रक्षाबंधन की रात को प्राइमरी स्कूल में प्रधानों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में आस-पास के बहुत से प्रधानों ने हिस्सा लिया. इसी दौरान यहीं बार बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया.
अश्लील नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने आज यहां बताया कि जमालपुर ब्लाक विकासखंड स्थित तेतरिया गांव में गत पांच अगस्त की रात को ग्राम प्रधान ने अपने पुत्र के जन्मदिन समारोह का आयोजन करके उसमें कथित रूप से अश्लील नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया था.
उन्होंने बताया कि विद्यालय में सरकारी विद्यालय में इस तरह के व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं है इसके अलावा शिक्षा के मंदिर में इस तरह के अश्लील कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जा सकते. तिवारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई जा रही है. रिपोर्ट आने पर उसे जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा और उनके दिशा निर्देश पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.