लग्जरी लाइफ जीने और मंहगे क्लब जाने वाले BSF अधिकारियों की होगी जांच
Advertisement
trendingNow1379671

लग्जरी लाइफ जीने और मंहगे क्लब जाने वाले BSF अधिकारियों की होगी जांच

बीएसएफ की ओर से शुरू किए गए नए सतर्कता अभियान के तहत इस बल के उन अधिकारियों की शिनाख्त संदिग्ध के तौर पर होगी जो भव्य जीवनशैली जीते हैं या महंगे क्लब के सदस्य हैं.

लग्जरी लाइफ जीने और मंहगे क्लब जाने वाले BSF अधिकारियों की होगी जांच

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से शुरू किए गए नए सतर्कता अभियान के तहत इस बल के उन अधिकारियों की शिनाख्त संदिग्ध के तौर पर होगी जो भव्य जीवनशैली जीते हैं या महंगे क्लब के सदस्य हैं. अधिकारियों के एक धड़े ने इस सतर्कता अभियान से जुड़ी शर्तों को हास्यास्पद करार दिया है.

बीएसएफ संदिग्ध विश्वसनीयता वाले अधिकारियों की शिनाख्त करने के लिए नियमित तौर पर गोपनीय अभियान चलाती है, लेकिन इस बार कुछ नए आयाम जोड़े गए हैं. 

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई द्वारा बीएसएफ के एक वरिष्ठ कमांडिंग अधिकारी (सीओ) की गिरफ्तारी किए जाने के बाद यह ताजा कदम उठाया गया है. भारत- बांग्लादेश सीमा पर तैनात इस अधिकारी को तस्करों से सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 45 लाख रुपये बरामद किए गए थे.

IAS अधिकारी जांच के घेरे में
भारतीय प्रशासनिक सेवा के कम से कम 39 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता तथा अन्य अनियमिमताओं के आरोपों की जांच की जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि IAS अधिकारियों के लिए नोडल अथॉरिटी के रूप में काम करने वाली डिपाटर्मिेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) यह कार्रवाई कर रही है.

इन अधिकारियों के अलावा केंद्रीय सचिवालय सेवा के 29 अधिकारी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. सूत्रों ने दावा किया कि शिकायत के आधार पर और सर्विस रिकॉर्ड की समीक्षा करने के बाद 68 अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. इनमें से कुछ वरिष्ठ स्तर पर कार्यरत है. केन्द्र सरकार सेवा आपूर्ति और शासन तंत्र को और सुधारने के प्रयास के तहत अपने कर्मचारियों की समीक्षा कर रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news