विजय रूपाणी बोले-राहुल गांधी को नहीं दिखता गुजरात का विकास, बताया- 'चमगादड़ों का नेता'
Advertisement
trendingNow1348373

विजय रूपाणी बोले-राहुल गांधी को नहीं दिखता गुजरात का विकास, बताया- 'चमगादड़ों का नेता'

गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगतार जारी है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें चिमगादड़ों का नेता बताया है. 

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राहुल गांधी को चमगादड़ों का नेता बताया (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगतार जारी है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें चमगादड़ों का नेता बताया है. रूपाणी ने कहा कि राहुल गांधी को चमगादड़ की तरह गुजरात का विकास दिखाई नहीं दे रहा है. आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में जहां कांग्रेस कई तरह के सामाजिक समीकरणों को अपने पक्ष में कर 22 साल बाद सत्ता में वापसी कवायद में जुटी है तो वहीं बीजेपी के लिए सत्ता विरोध लहर और बिना पीएम मोदी के बिना विधानसभा चुनाव की वैतरणी को पार करना चुनौती दिखाई दे रहा है. इसलिए बीजेपी राज्य में किए गए अपने विकास कार्यों और केंद्र सरकार की नीतियों के दम पर चुनाव मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के युवराज राज्य में 22 साल के बीजेपी शासन की पोल खोलने की बात कह रहे है. 

  1. राहुल गांधी पर सीएम विजय रूपाणी का बड़ा हमला
  2. राहुल गांधी को चमगादड़ों का नेता बताया
  3. राहुल ने गुजरात में बीजेपी के विकास मॉडल पर हमला बोला था 

यह भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल को साथ लेकर रचा व्यूह

गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुद चुनाव की कमान संभाले है, राहुल गांधी राज्य में जहां भी रैली को संबोधित कर रहे है वहां बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे है. राहुल गांधी के बीजेपी पर लगातार हमलों का सीएम विजय रूपाणी ने शनिवार को जवाब दिया.  विजय रूपाणी जूनागढ़ में दिवाली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान जब सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वह विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर बरसते नजर आए. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि, राहुल गांधी चमगादड़ों के नेता जैसे हैं, जैसे चमगादड़ को प्रकाश में कुछ नहीं दिखाई देता वैसे ही राहुल गांधी को विकास नहीं दिखाई दे रहा है. रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस पागल हो गई है और विकास का मजाक बना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कान खोल के सुन ले, विकास की बातें कांग्रेस के लिए मजाक होगीं लेकिन बीजेपी के लिए मिजाज़ है.

यह भी पढ़ेंःपी चिदंबरम को CM विजय रूपाणी का जवाब, हार से डरे हुई है कांग्रेस

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा कि एक बार चमगादड़ की एक सभा में उसके नेता ने पूछा, किसी ने सूरज देखा है, किसी ने प्रकाश देखा है, चमगादड़ को प्रकाश और सूरज कैसे दिख सकता है. ठीक उसी तरह राहुल गांधी अपनी सभा में पूछते हैं किसी ने विकास देखा है, चश्मा निकालो और देखो राहुल बाबा तो दिखेगा...जिसकी विकास करने की क्षमता ही नहीं है वो विकास का मजाक बना रहा है.  

दरअसल गुजरात में सक्रिय राहुल गांधी ने पिछले दिनों विकास को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और गुजरात में विकास को पागल तक बता दिया था. राहुल गांधी सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में रोड शो के दौरान बार बार लोगों से पूछते थे कि गुजरात में विकास को क्या हुआ है, जिस के जवाब में लोग ही राहुल गांधी को कहते हैं कि गुजरात में विकास पागल हो गया है. ऐसे में विकास मॉडल को लेकर जिस तरहा बीजेपी अब तक अपना चुनाव प्रचार चला रही थी, उस पर कांग्रेस ने सीधा हमला बोल दिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news