मरीजों के लिए भगवान माने जाने वाले डॉक्टरों ने कैसे एक ऑपरेशन टेबल पर लेटे मरीज की परवाह किए बिना आपस में भिड़ गए और उसकी जान जोखिम में डाल दी.
Trending Photos
नई दिल्लीः अपने देश में डॉक्टरों की लापरवाही के किस्से आपने बहुत सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऑपरेशन थिएटर में मरीज को 'मरता' छोड़ दो डॉक्टर आपस में भिड़ गए हो? जी हां ये सच है और इस सच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिम्मेदार लोगों द्वारा कई जिंदगियों को जोखिम में डालने के मामले में इससे पहले भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया के दो पायलटों की उड़ान के दौरान कॉकपिट में लड़ाई की खबरें भी आई थी.यानि अपने देश में जिम्मेदारी निभाने से ज्यादा तवज्जो लोग अहम (Ego) को देते हैं फिर चाहे इसके लिए किसी की जान क्यों ना चली जाए. डॉक्टरों की लड़ाई का ये वीडियो राजस्थान में जोधपुर के उम्मेद अस्पताल का है.
आप भी देखिए कि मरीजों के लिए भगवान माने जाने वाले डॉक्टरों ने कैसे एक ऑपरेशन टेबल पर लेटे मरीज की परवाह किए बिना आपस में भिड़ गए और उसकी जान जोखिम में डाल दी. ऑपरेशन टेबल पर एक ऐसी महिला मरीज़ बेहोश पड़ी थी, जिसके बच्चे की पेट में ही मौत हो चुकी थी और उसका ऑपरेशन जल्द से जल्द होना ज़रूरी था. लेकिन मरीज की हालत से बेपरवाह दोनों डॉक्टर आपसी लड़ाई में जुटे हुए थे. दोनों के बीच तू-तू- मैं मैं कम से कम आधे घंटे चली.
यह भी पढ़ेः दिल्ली AIIMS में डॉक्टर की लापरवाही से महिला कर्मचारी की मौत
#WATCH Rajasthan: Verbal spat between two doctors in OT during the surgery of a pregnant woman in Jodhpur's Umaid Hospital (29.8.17) pic.twitter.com/eZfHHISQGB
— ANI (@ANI) August 30, 2017
दोनों के बीच इस तरह तकरार का वीडियो वायरल हो जाने के बाद अस्पताल अधीक्षक ने दोनों डॉक्टरों से जवाब मांगा है. ऑपरेशन थिएटर में लड़ रहे ये दोनों डॉक्टर हैं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक नैनीवाल (हरा गाउन) और एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ एमएल टाक (नीला गाउन) हैं. ये वीडियो मंगलवार 29 अगस्त का बताया जा रहा है. डॉक्टरों की इस करतूत पर अस्पताल प्रशासन ने जवाब तलब किया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
यह भी पढ़ेंः डॉक्टर की लापरवाही लगा गलत इंजेक्शन, पूरे शरीर पर हुए घाव
Both doctors have been removed immediately and disciplinary action will be taken against them: AL Bhat, Principal #Jodhpur pic.twitter.com/zJ8McUVoIG
— ANI (@ANI) August 30, 2017
यह भी पढ़ेंः डॉक्टरों की लापरवाही से अपंग हुई 12 साल की मासूम!
डॉक्टरों की लापरवाही के इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. समाज के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों से ऐसी लापरवाही की उम्मीद शायद किसी को नहीं थी.