2022 तक डिजिटल पूर्वोत्तर बनाने के लिए रविशंकर प्रसाद ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट
Advertisement
trendingNow1432145

2022 तक डिजिटल पूर्वोत्तर बनाने के लिए रविशंकर प्रसाद ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दस्तावेज में पूर्वोत्तर के लोगों के जीवनस्तर में बदलाव लाने के लिए डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो साभार - PTI)

 

गुवाहाटी: केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 2022 तक डिजिटल पूर्वोत्तर बनाने के लिए शनिवार को ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मियों की क्षमता बढ़ाकर और क्षेत्र में बीपीओ की कार्यक्षमता दोगुनी करके लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाना है.

‘डिजिटल नॉर्थ ईस्ट : विजन 2022’ के तहत योजनाओं का लोकार्पण करते हुए प्रसाद ने कहा कि दस्तावेज में पूर्वोत्तर के लोगों के जीवनस्तर में बदलाव लाने के लिए डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.

प्रसाद ने कहा कि गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए एक हब का निर्माण किया जाएगा और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) तथा भुगतान प्लेटफॉर्मों समेत डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए 50 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण का काम किया जाएगा.

प्रसाद ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में बीपीओ के लिए प्रस्तावित सीटों की संख्या 5000 से दोगुनी कर 10 हजार की जाएगी, वहीं समान सेवा केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार सभी गांवों तक किया जाएगा.

दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली में एक नए बीपीओ का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के छोटे शहरों में आने वाले सभी बीपीओ केंद्रों को एक लाख रुपये सब्सिडी देगी.

उन्होंने कहा, ‘हम गांवों की डिजिटल शक्ति को मजबूत करना चाहते हैं. अब हम देख रहे हैं कि लोग बड़े शहरों से अपने पैतृक शहरों में आ रहे हैं.’ इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधार कार्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं और धनशोधन जैसी अनैतिक गतिविधियां रुक सकती हैं.

उन्होंने कहा,‘आधार पूरी तरह सुरक्षित है. यह जाति या धर्म पर आधारित नहीं है. यह हमारी डिजिटल पहचान है.’

(इनपुट - भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news