चुनाव से पहले जनता ने ली उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा, पूछे गए ये मुश्किल सवाल
Advertisement
trendingNow11096397

चुनाव से पहले जनता ने ली उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा, पूछे गए ये मुश्किल सवाल

Written Test Of Candidates: लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार भी उत्साहित दिखे. 9 में से 8 उम्मीदवारों ने जनता की तरफ से आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI.

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले के कुटरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मलूपाड़ा गांव के मतदाताओं ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया. उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए आठ सरपंच उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली. ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने सरपंच उम्मीदवारों को एक परीक्षा में शामिल होने के लिए कहा. उम्मीदवारों ने ग्रामीणों के इस तरह के कदम का विरोध नहीं किया और नौ में से आठ उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए.

  1. उम्मीदवारों ने नहीं किया परीक्षा का विरोध
  2. ग्रामीणों ने खुद तैयार किया प्रश्न पत्र
  3. चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता है लागू

उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा में क्या पूछा गया?

ग्रामीणों ने उम्मीदवारों से अपना परिचय देने के लिए कहा और कुछ सरल प्रश्न पूछे, जैसे- सरपंच उम्मीदवार के रूप में उनके पांच लक्ष्य और सरपंच के रूप में चुने जाने पर उनके पांच लक्ष्य. उम्मीदवारों से ये भी कहा गया है कि वे अब तक की गई पांच कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में लिखें, क्या वे सरपंच पद के लिए वोट मांगने के लिए समान उत्साह के साथ लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए घर-घर जाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस ने किया पर्रिकर का अपमान, जनता नहीं करेगी माफ- CM प्रमोद सावंत

ग्रामीणों ने आयोजित की परीक्षा

मलूपाड़ा गांव में रहने वाले कीर्ति एक्का ने कहा, 'एक दिन, हम सभी ग्रामीणों ने एक साथ बैठकर इस तरह की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया था. उसी के अनुसार, हमने प्रश्न तैयार किए हैं.'

ग्रामीण कैसा चाहते हैं सरपंच?

एक अन्य ग्रामीण माधुरी मिंजा ने कहा, 'हम जानना चाहते थे कि क्या उम्मीदवार सरपंच चुने जाने के बाद घर-घर जा सकते हैं जैसे वो वोट मांगने के लिए कर रहे हैं.'

परीक्षा में शामिल हुई सरपंच प्रत्याशी नुआ सदांगा और ललिता बरुआ ने ग्रामीणों के इस फैसले का स्वागत किया है. ललिता ने कहा, 'मतदाताओं का ये अधिकार है कि वे उन उम्मीदवारों के बारे में जानें, जिन्हें वे चुनाव में वोट देने जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- ठंड से राहत के बीच कोहरे की चेतावनी, जानिए कहां होगी बारिश; IMD ने किया अलर्ट

हालांकि ब्लॉक चुनाव अधिकारी रवींद्र सेठी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. उन्होंने कहा, 'अगर हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम मामले की जांच करेंगे.'

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news