योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'लोकसभा उपचुनाव के परिणाम हमारे लिए एक सबक है। इसकी समीक्षा आवश्यक है। उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं'
Trending Photos
लखनऊ : यूपी उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जनता ने अप्रत्याशित फैसला दिया है. हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं.' उन्होंने कहा कि यूपी में राजनीतिक सौदेबाजी हुई. उन्होंने कहा हम लोगों ने पूरी मेहनत की लेकिन क्या कमी रही इसकी हम समीक्षा करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'लोकसभा उपचुनाव के परिणाम हमारे लिए एक सबक है. इसकी समीक्षा आवश्यक है. उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं.'
'बीएसपी-एसपी की राजनीतिक सौदेबाजी'
योगी ने कहा कि बीएसपी-एसपी की राजनीतिक सौदेबाजी देश के विकास को बाधित करने के लिए बनी है. इसके बारे में हम अपनी रणनीति तैयार करेंग. वहीं फूलपुर के पूर्व सांसद और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि बसपा का वोट इस तरह से सपा की तरफ ट्रांसफर हो जाएगा. आखिरी नतीजे आने के बाद हम विश्लेषण करेंगे और हम ऐसी परिस्थितियों के लिए भी तैयारी करेंगे, जबकि सपा-बसपा और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ सकते हैं.
Yeh BSP-SP ka jo rajnitik saudebaazi, desh ke vikas ko baadhit karne ke liye bani hai, iske baare mein hum apni rann neeti tayaar karenge: CM Yogi Adityanath #UPByPoll pic.twitter.com/Yyz0TXVSrP
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
वहीं यूपी बीजेपी प्रमुख महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम रहने से दोनों सीटों के नतीजों पर असर डाला है. जहां-जहां हम चूके वहां हम समीक्षा करेंगे और 2019 के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. '
उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद बोले तेजस्वी - एक विचारधारा का नाम है लालू
Polling percentage has gone down which affected the result of the two seats. We will analyse and work on the places where we lacked and will work harder & perform better in the 2019 elections: Mahendra Nath Pandey, UP BJP Chief on UP bypoll results pic.twitter.com/fgCRcPXG6M
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
बता दें समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी के नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को59,460 वोट से हराकर फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीत लिया है. वहीं गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद जीते. गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था. गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिए गए त्यागपत्र के कारण खाली हुई हैं.