सुशील मोदी को तेज प्रताप की धमकी, 'हम नहीं डरते, घर में घुसकर मारेंगे', जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1352522

सुशील मोदी को तेज प्रताप की धमकी, 'हम नहीं डरते, घर में घुसकर मारेंगे', जानें पूरा मामला

तेज प्रताप ने सुशील मोदी को लेकर कहा, हम नहीं डरते हैं और हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम उनके घर में घुसेंगे और उन्हें मारेंगे. अगर मैं उनके बेटे की शादी में गया तो उनका भंडाफोड़ कर दूंगा

तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर मैं सुशील मोदी के बेटे की शादी में गया तो उनका भंडाफोड़ कर दूंगा. (फोटो साभार - ANI)

नई दिल्ली : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह सुशील मोदी के बेटे की शादी में गए तो वह उनका भंडाफोड़ कर देंगे. बता दें सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी दिसंबर में होने वाली है. सुशील मोदी ने बेटे की शादी में न बैंड बाजा न किसी तामझाम का ऐलान किया है. सुशील के ऐलान के बाद बिहार में इस शादी की खूब चर्चा अभी से ही हो रही है. 

  1. तेज प्रताप यादव ने कहा, 'हम नहीं डरते हैं और हमारी लड़ाई जारी रहेगी'
  2. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को तेजप्रताप से बात करनी चाहिए
  3. सुशील मोदी ने कहा कि तेज प्रताप यादव निराश हैं

बिहार के औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं." तेजप्रताप ने आगे कहा, "हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जाएंगे, तो वहीं जनता के बीच में पोल खोल देंगे. लड़ाई चल रही है. हम नहीं मानेंगे. हम वहां भी राजनीति करेंगे." तेजप्रतापद यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, "गरीब-गुरबा को जो छला है, उसके घर में घुसकर मारेंगे. मैं रुकने वाला नहीं हूं. अगर वह शादी में बुलाएगा, तो वहीं सभा कर देंगे. वह अतिथियों के सामने बेइज्‍जत होगा." 

तेजप्रताप अपने अंदाज में कहते रहे. उन्होंने खुद को अलग तरह का आदमी बताते हुए खुद के विषय में कहा, "मैं जज्बाती हूं. लालू यादव की तरह मुंह पर बोलने वाला आदमी हूं. जो दिल में रहता है, वही जुबान पर रहता है. न किसी से मैं डरता हूं, न किसी के सामने झुकता हूं." तेजप्रताप द्वारा रविवार को औरंगाबाद में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाला यह वीडियो बुधवार को मीडिया के हाथ लगा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजप्रताप के इस बयान पर कहा, 'वह निराश हैं और मेरे बेटे की शादी में हंगामा करने की धमकी दे रहे हैं. वह इसमें राजनीति क्यों घुसा रहे हैं. मैं सम्मानित तरीके लालू जी के बच्चों की शादियों में शामिल हुआ था. लालू जी को उनसे जरूर बात करनी चाहिए.'

इसस पहले मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जांच एजेंसियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जिस एजेंसी को भी उनसे पूछताछ करनी हो, वह यहां आकर पूछताछ करे. पटना में आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी अपने पुराने रंग में दिखीं. उन्होंने जांच एजेंसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "हम सीबीआई, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, सबका त्रिया चरित्र जानते हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि तुम लोगों को जितना नोटिस भेजना है, भेजो..नोटिस पर नोटिस भेजते रहो." 

राबड़ी ने कहा, "पूछताछ करना उनका काम है. जिसे भी पूछताछ करनी है, यहां आकर करे. मैं क्यों कहीं जाऊंगी? मैंने जब गलत किया ही नहीं है, तो डरने का सवाल ही नहीं है."  उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय बेनामी संपत्ति के मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ करना चाहती है. निदेशालय कई बार इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस भेज चुका है. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news