Weather Updates: अब निकाल लीजिए मोटे वाले स्वेटर-जैकेट, राजस्थान में पारा पहुंचा माइनस 1 डिग्री
Advertisement
trendingNow12007928

Weather Updates: अब निकाल लीजिए मोटे वाले स्वेटर-जैकेट, राजस्थान में पारा पहुंचा माइनस 1 डिग्री

Weather Updates: अब मोटे वाले स्वेटर और जैकेट निकालने का समय आ गया है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में भारी गिरावट आई है.

Weather Updates: अब निकाल लीजिए मोटे वाले स्वेटर-जैकेट, राजस्थान में पारा पहुंचा माइनस 1 डिग्री

Weather Update 13th December 2023: दिसंबर का आधा महीना लगभग बीत गया है. इसके साथ ही अब कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2-3 दिन तक पारा और गिर सकता है. इसके साथ ही कोहरा का भी असर देखने को मिल सकता है. आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के माउंट आबू में तापमान माइनस एक डिग्री, जबकि सीकर में 3.5 डिग्री पहुंच गया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तापमान 7 डिग्री से नीचे आ गया है. इसलिए, ठंड से बचने के लिए अब मोटे वाले स्वेटर और जैकेट निकालने की जरूरत है.

2-3 दिन बाद दिल्ली में बढ़ सकता है तापमान

दिल्ली में सोमवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज किए जाने के बाद मंगलवार को भी शहर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस से कम रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह पारा सामान्य से दो डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई थी और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.

दिल्ली में एक बार फिर डराने लगा प्रदूषण

ठंड में बढ़ोतरी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण डराने लगा है. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 355 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 300 के करीब था. पिछले एक सप्ताह से एक्यूआई में कमी आई थी, लेकिन मंगलवार को इसमें इजाफा हुआ है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 450 के बीच 'गंभीर' और 450 से ऊपर ‘अति गंभीर’ माना जाता है.

माउंट आबू में तापमान माइनस एक डिग्री पहुंचा

राजस्थान के माउंट आबू में तापमान में तेजी से गिरावट आई है और पारा लुढ़ककर माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड का व्यापक असर दिखाई देने लगा है. इसके साथ ही बीते दो दिनों से माउंट आबू में चल रही ठंडी-ठंडी हवाओं ने भी ठिठुरन बढ़ा दी है. दिसंबर महीने में दूसरी बार न्यूनतम तापमान माइनस -1 पहुंच गया है.

सीकर में 3.5 डिग्री पहुंचा तापमान

राजस्थान के सीकर जिले में भी तापमान में गिरावट आई है और कपकंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है. कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके बाद ठंड का असर दिखने लगा है और सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव जलाकर तापते नजर आने लगे हैं.

रायपुर में 3 डिग्री गिरा तापमान

हिमालय से आ रही शुष्क हवाओ से छत्तीसगढ़ में भी ठंड बढ़ गई है. शुष्क हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिर गया है. मंगलवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, अब अगले एक दो-दिनों में प्रदेश में मौसम में बदलाव के आसार नही हैं. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रात का तापमान 8.7 डिग्री पहुंच गया है.

एमपी में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी

मध्य प्रदेश में भी मौसम में बदलाव के साथ तापमान में गिरावट का दौर जारी है. उत्तरी हवाओं के चलते प्रदेश की फिजाओं में घुली ठंढक का असर दिखने लगा है. मध्यप्रदेश के मौसम में भी पश्चिमी विछोभ का असर दिख रहा है. प्रदेश के राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुच गया है. प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के साथ शहडोल, कटनी, पन्ना में कोहरा छाने के आसार हैं. अगले एक-दो दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के आसार हैं.

उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान

उत्तराखंड में मौसम सर्द होना शुरू हो गया है. पहाड़ों में सुबह-शाम ठंड पड़ने लगी है. उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों की रानी मसूरी में तो रात का तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है. मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है. कुछ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर न होने की वजह से मौसम शुष्क ही बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 दिसंबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होने की वजह से प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

ओडिशा में तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा

ओडिशा के कई आदिवासी बहुल जिलों में मंगलवार को पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में कंधमाल जिले के जी. उदयगिरि में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. केंद्र के मुताबिक उदयगिरि में तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, सुंदरगढ़ जिले के क्योंझर और किरी में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, कंधमाल जिले के दरिंगबाड़ी में 9.5 डिग्री सेल्सियस और फुलबनी में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर में न्यूनतम तापमान अब भी शून्य से नीचे

कश्मीर में मंगलवार को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, हालांकि यह अब भी शून्य से नीचे है. सोमवार के माइनस 4.8 के बाद श्रीनगर शहर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 3.5 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में, लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 7, कारगिल में माइनस 3.8 और द्रास में माइनस 5.1 रहा. जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.8, कटरा में 8.2, बटोट में 4.3, भद्रवाह में 2.6 और बनिहाल में 2 डिग्री रहा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news