अपनी फायरब्रैंड छवि और विवादित बयानों के लिए मशहूर योगी आदित्यनाथ एक समय संसद में रोए थे. चूंकि योगी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं तो संसद में रोते समय उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. योगी को मुलायम सिंह की सरकार ने साल 2007 में 11 दिनों के लिए जेल भेजा था. इस घटना के बारे में लोकसभा के तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने योगी से पूछा था. इसके बाद घटना और अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए योगी रोने लगे. योगी ने रोते हुए कहा था कि उनके खिलाफ 'राजनीतिक साजिश' की जा रही है.
Trending Photos
दिल्ली : अपनी फायरब्रैंड छवि और विवादित बयानों के लिए मशहूर योगी आदित्यनाथ एक समय संसद में रोए थे. चूंकि योगी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं तो संसद में रोते समय उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. योगी को मुलायम सिंह की सरकार ने साल 2007 में 11 दिनों के लिए जेल भेजा था. इस घटना के बारे में लोकसभा के तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने योगी से पूछा था. इसके बाद घटना और अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए योगी रोने लगे. योगी ने रोते हुए कहा था कि उनके खिलाफ 'राजनीतिक साजिश' की जा रही है.
योगी ने कहा था कि यदि संसद उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
देखें-VIDEO