UP Civic Polls: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, 'जो वार्ड में नहीं जीत पाए वो गुजरात में क्या जीतेंगे'
Advertisement
trendingNow1354613

UP Civic Polls: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, 'जो वार्ड में नहीं जीत पाए वो गुजरात में क्या जीतेंगे'

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी की इस जीत ने नेताओं को कांग्रेस पर हमला करने का एक और मौका दिया है.

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसा है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी की इस जीत ने नेताओं को कांग्रेस पर हमला करने का एक और मौका दिया है. निकाय चुनाव के रिजल्ट आने पर कांग्रेस पर सबसे पहला हमला केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी ने बोला है. स्मृती ईरानी ने कहा कि यूपी निकाय के चुनाव बताते हैं कि देश की जनता में बीजेपी के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी यूपी के वार्ड में नहीं जीत सकी वह गुजरात में क्या जीतेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रोजाना प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं. उनका जवाब यूपी के बाद अब गुजरात की जनता देगी. 

  1. यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत
  2. निकाय चुनाव में जीत पर स्मृती ईरानी का तंज
  3. राहुल गांधी को दी सबक सीखने की नसीहत

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश नगर निगम/ नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के चुनावों के रिजल्ट घोषित किए गए. इन चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. इन चुनाव परिणामों को गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा था. राजनीति के जानकार यूपी निकाय के रिजल्ट का असर गुजरात पर मानकर चल रहे हैं.

VIDEO: इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी प्रत्‍याशी के बीच मुकाबला रहा टाई 

केंद्रीय मंत्री स्मृ‍ति ईरानी ने चुनावी नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे जनहित के काम जनता को खूब पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा यूपी में योगी सरकार ने सुशासन के वादे को निभाया है. इसी का नतीजा है कि जनता ने भाजपा में फिर से भरोसा दिखाया है. उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा कि लगातार गर्त में जा रही कांग्रेस के लिए यूपी के नतीजे एक और सबक है. उन्होंने कहा कि जनता पर ध्यान ना देकर खुद पर और परिवार पर ध्यान देने का नतीजा कांग्रेस भुगत रही है. उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि जो पार्टी यूपी के वार्ड में चुनाव ना पाई हो उसे गुजरात जीत के सपने नहीं देखने चाहिए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news