Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा का ऐलान किया गया है. उन पर जासूसी के आरोप लगे थे. हालांकि भारत सरकार ने इन आरोपों को काफी पहले ही खारिज कर दिया है.
मुंबई निवासी हैं कुलभूषण जाधव
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि गिरफ्तार व्यक्ति के बयान से साफ संकेत मिलता है कि यह सिखा -पढ़ा कर तैयार कराया गया वीडियो है और हमें उसकी सलामती की चिंता है. दरअसल, पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों ने कुलभूषण जाधव का छह मिनट का बयान जारी किया था, जिसे जियो चैनल पर चलाया गया था.
भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं
बयान में वह कहता दिख रहा है कि वह भारत की शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम कर रहा है और अब भी भारतीय नौसेना का हिस्सा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि कुलभूषण भारतीय है, नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके है. रिटायरमेंट के समय से ही उसका 'सरकार से कोई संपर्क नहीं रहा है. भारत सरकार ने कहा था कि कुलभूषण रिटार्यड नेवी अफसर है . साथ ही भारत सरकार ने जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया था. जाधव को मार्च 2016 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें पाकिस्तान के बलोचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. वह मुंबई के रहनेवालें हैं.
पाकिस्तान ने लगाया है जासूसी का आरोप
दरअसल, पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों ने कुलभूषण जाधव का छह मिनट का बयान जारी किया था, जिसे वहां के जियो चैनल पर चलाया गया था. बयान में वह कहते हुए दिख रहे हैं कि वह भारत की शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम कर रहा है, और अब भी भारतीय नौसेना का हिस्सा है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत ने साफ कर दिया था कि कुलभूषण भारतीय है, नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुका है.