Karnataka: पत्नी ने सोते वक्त काट दिया पति का Private Part, ऐसे हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1947525

Karnataka: पत्नी ने सोते वक्त काट दिया पति का Private Part, ऐसे हुआ खुलासा

Wife Cut Husband's Private Part: आरोपी महिला को उसके मायके में रहने वाले एक शख्स से प्यार था. वह उसके प्रेम में दीवानी थी. वह पिछले 4 साल से अपने ससुराल नहीं गई थी.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

मैसूर: कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर (Mysuru) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने कथित रूप से अपने पति का प्राइवेट पार्ट (Woman Cut His Husband's Private Part) काट दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मामले का खुलासा होने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

  1. गिरफ्तार की गई आरोपी महिला
  2. 10 साल पहले हुई थी महिला की शादी
  3. पति से 20 साल कम है महिला की उम्र

प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश

द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का प्राइवेट पार्ट (Private Part) काटने की साजिश रची. आरोपी महिला की पहचान उमा के तौर पर की गई है. पीड़ित एचटी वेंकटराजू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में पता चला है कि प्राइवेट पार्ट काटे जाने की वजह से उसकी मौत हुई.

ये भी पढ़ें- 1930 से मुस्लिमों की आबादी बढ़ाई गई क्योंकि भारत को पाकिस्तान बनाना था: भागवत

आरोपी महिला से पूछताछ जारी

बता दें कि पीड़ित वेंकटराजू ग्रुप डी का कर्मचारी था. वह एक वेयरहाउस कॉर्पोरेशन में काम करता था. पुलिस (Police) ने आरोपी उमा को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि उमा की उम्र उसके पति से 20 साल कम है. उनके दो बच्चे हैं. 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. लेकिन उमा अपनी शादी से खुश नहीं थी. उमा को अविनाश से प्यार था, जो मायके में उसके घर के पास रहता था. अविनाश से प्यार के चक्कर में उमा पिछले चार साल से अपने पति के घर नहीं गई थी.

ये भी पढ़ें- 1 हसीना को 'बेगम' बनाने पहुंचे 3 दीवाने, ऐसा हंगामा कटा कि देखते रह गए लोग

वारदात वाले दिन क्या हुआ था?

इस बीच 9 अक्टूबर, 2020 को उमा अपने ससुराल गई और पति को कॉफी में नशीली दवा मिलाकर दे दी. इसके बाद उमा ने धारदार हथियार से कथित रूप से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया. पति की मौत के बाद उमा ने खबर फैला दी कि नींद में गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई, लेकिन 9 महीने बाद पुलिस ने केस सॉल्व कर लिया और उमा को गिरफ्तार किया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news