करवा चौथ पर पत्नियों ने मांगा ऐसा उपहार कि पति भी रह गए हैरान
Advertisement
trendingNow1345214

करवा चौथ पर पत्नियों ने मांगा ऐसा उपहार कि पति भी रह गए हैरान

बिजनौर के एक गांव में पतियों की लंबी आयु के बदले पत्नियों ने ‘सम्मान का उपहार’ मांग लिया है.

करवा चौथ पर पत्नियों ने मांगा अनोखा उपहार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक गांव में पतियों की लंबी आयु के बदले पत्नियों ने ‘सम्मान का उपहार’ मांग लिया है. पत्नियों ने अपने पतियों से शौचालय का उपहार मांगा, जो रविवार को करवा चौथ पर उनके पति उन्हें देने जा रहे हैं.

  1. करवा चौथ पर पत्नियों ने मांगा अनोखा उपहार
  2. पति के लिए व्रत के बदले ‘सम्मान का उपहार’
  3. करवा चौथ के दिन पति देंगे पत्नियों को गिफ्ट

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नहटौर ब्लाक के गांव खुशहालपुर भटियाना में दस महिलाओं ने अपने पतियों से करवाचौथ पर महंगे जेवर, कीमती साड़ी को छोड़कर शौचालय का उपहार मांगा.

ये भी पढ़ें- करवाचौथ की ये कहानी पढ़े बिना नहीं होता है व्रत पूरा 

पतियों ने उनको करवाचौथ पर ये तोहफा देने के लिए इज्जतघर (शौचालय) तैयार करा दिए हैं, जो रविवार को करवा चौथ पर पत्नियों को भेट किए जायेंगे. गांव की महिला कुसुम और मीनाक्षी ने बताया कि गांव की प्रधान मधु चौहान से उन्हें यह प्रेरणा मिली है.

ये भी पढ़ें- करवा चौथ के व्रत में इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार गांव की महिलाओं के इस फैसले का असर पूरे देश की महिलाओं पर पड़ेगा.

Trending news