यशवंत सिन्हा ने लिखा कि नोटबंदी के चलते अर्थव्यवस्था पर बेहद विपरीत असर पड़ा है और वस्तु एवं सेवा कर (GST) का क्रियान्वयन खराब तरीके से किया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित अपने लेख में उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में कई लोग यह जानते हैं कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो रही है लेकिन डर के मारे वह बोल नहीं पा रहे हैं. 'I need to speak up now' शीर्षक से प्रकाशित अपने लेख में सख्त लहजे में अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए नोटबंदी और जीएसटी के निर्णयों को जिम्मेदार ठहराया. यशवंत सिन्हा ने लिखा कि नोटबंदी के चलते अर्थव्यवस्था पर बेहद विपरीत असर पड़ा है और वस्तु एवं सेवा कर (GST) का क्रियान्वयन खराब तरीके से किया गया.
उन्होंने जीडीपी के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए. पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जीडीपी में गिरावट के लिए 'तकनीकी' कारणों को जिम्मेदार ठहराया था. इस पर भी उन्होंने निशाना साधा. इसके साथ ही कहा कि बीजेपी ने आर्थिक वृद्धि की गणना के तरीकों को बदल दिया है वर्ना जीडीपी के ताजा आंकड़े पहले की तुलना में कहीं कम होते.
इसके साथ पूर्व वित्त मंत्री ने आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के छापों को लोगों के दिमाग में भय उत्पन्न करने वाला गेम बताया. इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तो वह इस तरह की कार्रवाइयों का विरोध करती थी लेकिन अब ऐसा नियमित रूप से हो रहा है.
यह भी पढ़ें: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गिनाए नोटबंदी के 3 फायदे
अपने लेख के अंत में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने बेहद करीब से गरीबी देखी है. ऐसा लगता है कि उनके वित्त मंत्री भी ओवरटाइम काम कर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी भारतीयों को भी बेहद करीब से इस तरह का अनुभव होना चाहिए.'' उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जारी वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक जीडीपी की दर गिरकर 5.7 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह दर 7.6 फीसद थी.