ZEE जानकारीः रोहिंग्या आतंकवादियों ने हिंदू महिलाओं का ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया
Advertisement
trendingNow1389954

ZEE जानकारीः रोहिंग्या आतंकवादियों ने हिंदू महिलाओं का ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया

म्यांमार के रखाइन प्रांत में जब रोहिंग्या आतंकवादियों और म्यांमार की सेना के बीच लड़ाई चल रही थी . तभी रोहिंग्या आतंकवादियों ने रखाइन के एक ऐसे गांव पर हमला किया था जहां 800 से ज़्यादा हिंदू रहते थे.

ZEE जानकारीः रोहिंग्या आतंकवादियों ने हिंदू महिलाओं का ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया

अब हम आपको म्यांमार लेकर चलेंगे . Zee News ने म्यांमार में उन हिंदू महिलाओं से बात की है जिनका अपहरण रोहिंग्या आतंकवादियों ने कर लिया था . रोहिंग्या आतंकवादियों ने इन महिलाओं पर अत्याचार किए और उनका ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया . आज पहली बार इन हिंदू महिलाओं का दर्द Zee News के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आएगा . म्यांमार के रखाइन प्रांत में जब रोहिंग्या आतंकवादियों और म्यांमार की सेना के बीच लड़ाई चल रही थी . तभी रोहिंग्या आतंकवादियों ने रखाइन के एक ऐसे गांव पर हमला किया था जहां 800 से ज़्यादा हिंदू रहते थे . करीब 500 रोहिंग्या आतंकवादियों ने हथियारों के साथ इस गांव पर हमला किया और लोगों को चुन-चुन कर मारा . 

आपको याद होगा पिछले वर्ष Zee News ने रखाइन प्रांत में हिंसा से प्रभावित इलाकों में जाकर Ground Reporting की थी. तब पहली बार दुनिया को ये पता चला था कि रोहिंग्या आतंकवादियों ने किस तरह हिंदुओं की हत्या करके उनके परिवार की महिलाओं का अपहरण कर लिया था. इन महिलाओं के सिंदूर को पोंछ दिया गया.इनकी चूड़ियों को तोड़ दिया गया और इन्हें बुर्का पहना दिया गया ताकि इनकी पहचान ना हो सके . रोहिंग्या आतंकवादी इन हिंदू महिलाओं को कैद करके अपने साथ बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा के पास ले गए थे .

इसी दौरान कुछ संगठनों की मदद से म्यांमार की सेना को ये जानकारी मिली कि Camps में कुछ हिंदू महिलाओं को कैद करके रखा गया है . इसके बाद म्यांमार की सरकार ने बांग्लादेश की सरकार से बात करके किसी तरह इन 8 महिलाओं को आज़ाद करवाया. बताया जा रहा है कि रोहिंग्या आतंकवादियों की क़ैद में ऐसी और भी महिलाएं हो सकती हैं. आतंकवादियों ने इन महिलाओं के सामने ही इनके परिवार के पुरुष सदस्यों को मार दिया था. इन महिलाओं ने अपनी आंखों के सामने अपने सगे-संबंधियों का क़त्ल होते हुए देखा है. ये महिलाएं आज बहुत दुखी और परेशान हैं .इनका अब कोई सहारा नहीं है. और इसीलिए ये महिलाएं अब म्यांमार और भारत की सरकार से मदद की उम्मीद कर रही हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news