Allahabad High Court Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 94 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई @allahabadhighcourt.in
Advertisement
trendingNow1966655

Allahabad High Court Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 94 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई @allahabadhighcourt.in

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court Recruitment 2021) की तरफ ट्रेनी लॉ क्लर्क के 94 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में जमा कर सकते हैं. 

Allahabad High Court Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 94 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई @allahabadhighcourt.in

नई दिल्ली. Allahabad High Court Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में लॉ कर्ल्क ट्रेनी के 94 पदों भर्तियां की जा रही हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट http://allahabadhighcourt.in/ पर दिया गया है.

शैक्षिक योग्यता
जारी नोटिफिकेशन इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास तीन साल की लॉ डिग्री हो या उन्होंने पांच साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स किया हो. वहीं, जो स्टूडेंट्स अभी एलएलबी फाइनल ईयर में हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि चयनित होने पर उन्हें फाइनल ईयर का डॉक्यूमेंट्स दिखाना होगा.

आवेदन की आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 26 साल तक होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2021 तक की जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन स्क्रिनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

ऑफलाइन ही स्वीकार होंगे फॉर्म
अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म अच्छी तरह भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ एक लिफाफे में सील करके स्पीड पोस्ट से रजिस्ट्रार जेनरल, हाईकोर्ट ऑफ ज्यूरिडिकेचर एट इलाहाबाद के पते पर भेजना होगा. साथ ही आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर 40 रुपए का पोस्टेज स्टैंप जरूर लगा होना होगा. आवेदन फॉर्म भेजने की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2021 हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news