ग्रेजुएशन करने वालों को नौकरी देगा Google, आप भी कर सकते हैं आवेदन!
Advertisement
trendingNow1381984

ग्रेजुएशन करने वालों को नौकरी देगा Google, आप भी कर सकते हैं आवेदन!

हर किसी की चाहत दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी करने की होती है. अगर आपको भी गूगल में नौकरी करने का मौका मिले तो शायद ही आप इससे इनकार करें.

ग्रेजुएशन करने वालों को नौकरी देगा Google, आप भी कर सकते हैं आवेदन!

नई दिल्ली : हर किसी की चाहत दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी करने की होती है. अगर आपको भी गूगल में नौकरी करने का मौका मिले तो शायद ही आप इससे इनकार करें. जी हां गूगल ने कई पदों पर नियुक्तियां करने के लिए रिक्तियों की घोषणा की है. इस प्रक्रिया के तहत गूगल कई अलग-अलग लोकेशन पर रिक्रूटमेंट करेगा. ये रिक्तियां टेक्निकल विंग के अलावा सेल्स एंड मार्केटिंग डोमेन की हैं. ये नियुक्तियां सैन फ्रांसिस्को के अलावा इंडिया में भी की जाएंगी. तो देर किस बात की आप भी गूगल के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  1. सैन फ्रांसिस्को और इंडिया के लिए की जाएंगी नियुक्तियां
  2. गूगल ने अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए मंगाए आवेदन
  3. अधिक जानकारी के लिए www.careers.google.com पर जाएं

गूगल की जॉब्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. लास्ट सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इंडिया के लिए सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को गुरुग्राम ऑफिस में जॉब करनी होगी. दरअसल गूगल ऐसे लोगों की तलाश कर रहा है जिनके पास फ्रैश आइडिया, इंफोर्मेशन रिट्राइवल, डिस्ट्रिब्यूटिड कंप्यूटिंग, लार्ज स्कैल सिस्टम डिजाइन, नेटवर्किंग एंड डेटा स्टोरेज जैसे हुनर हों. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

पद : सेल्स एंड अकाउंट मैनेजमेंट

योग्यता

  • अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीएस डिग्री की हो या समकक्ष योग्यता हो.
  • साथ ही अभ्यर्थी को ग्राहकों के लिए IaaS or PaaS प्रोडक्ट में काम करने का अनुभव हो.
  • इसके अलावा उम्मीदवार को अंग्रेजी में बोलना और लिखना दोनों अच्छी तरह से आता हो.

fallback

प्रीफर्ड क्वालिफिकेशन

  • उम्मीदवार को IaaS और/या PaaS प्रोडक्ट के साथ दो साल काम करने का अनुभव हो.
  • साथ ही टेक्निकल/ सेल्स इंजीनियरिंग रोल में अनुभव हो. सीआरएम सिस्टम (उदाहरण Salesforce.com) में अनुभव हो.
  • क्लाउड कंप्यूटिंग मार्केट और टेक्नोलॉजी की समझ हो और गूगल क्लाउड प्रोडक्ट (G Suite, Google Cloud Platform) के लिए जुनून हो.

पद : सॉफ्टवेयर इंजीनियर

योग्यता

  • अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीए/बीएस डिग्री की हो या समकक्ष योग्यता हो.
  • साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का अनुभव हो.
  • वेब एप्लीकेशंस डेवलप्मेंट, Unix/Linux environments, मोबाइल एप्लीकेशंस डेवलप्मेंट, मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, नेटवर्किंग, डेवल्पिंग लार्ज सॉफ्टवेयर सिस्टम में भी अनुभव हो.
  • इसके अलावा अंग्रेजी बोलने और लिखने का अच्छा ज्ञान हो.

वांछनीय योग्यताएं

  • इसके अलावा मास्टर्स, पीएचडी, किसी और टेक्निकल फील्ड में अनुभव हो.
  • इनमें से किसी एक में अनुभव: Java, C/C++, C#, Objective C, Python, JavaScript, or Go
  • दूसरी कोडिंग लैंग्वेज सीखने की योग्यता.

पदों से संबंधित विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल की आधिकारिक वेबसाइट www.careers.google.com पर भी डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस वेबसाइट के माध्यम से संबंधित पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

Trending news