UGC NET 2018 : अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 12 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
trendingNow1388047

UGC NET 2018 : अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 12 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप नेट-2018 का फॉर्म भरने के बारे में सोच रहे हैं और अभी तक नहीं भर पाएं हैं तो यह खबर आपके लिए है. सीबीएसई ने यूजीसी-नेट 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया है.

UGC NET 2018 : अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 12 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली : अगर आप नेट-2018 का फॉर्म भरने के बारे में सोच रहे हैं और अभी तक नहीं भर पाएं हैं तो यह खबर आपके लिए है. सीबीएसई ने यूजीसी-नेट 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया है. पहले 5 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करना था. अब आप 12 अप्रैल को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 13 अप्रैल को रात 11.59 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. यूजीसी नेट सेक्रेटरी की तरफ से भी तिथि को बढ़ाने के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. आपको बता दें कि नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 मार्च को हुई थी.

  1. पहले 5 अप्रैल थी आवेदन करने की अंतिम तिथि
  2. अब 13 अप्रैल तक कर शुल्क जमा सकते हैं उम्मीदवार
  3. यूजीसी नेट की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 मार्च को हुई

25 अप्रैल से कर सकते हैं संशोधन
आवेदन में किसी तरह की गलती को सुधारने के लिए 25 अप्रैल से 1 मई तक का मौका दिया जाएगा. NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को होगा. नए नियम के मुताबिक नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं. नए पैटर्न के मुताबिक अब तीन पेपर की जगह केवल दो पेपर की परीक्षा होगी. JRF के लिए अधिकतम उम्र सीमा को भी 2 साल बढ़ाकर 28 से 30 साल कर दिया गया है.

200 अंकों की होगी परीक्षा
प्रश्न पत्र के फॉर्मेट में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार यूजीसी परीक्षा 200 अंकों की होगी इसमें 150 प्रश्न आएंगे. अब तक तीन पेपर 450 अंकों के होते थे, जिसमें 175 प्रश्न आते थे. अब तीन पेपर की जगह दो पेपर आएंगे. पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें पचास प्रश्न आएंगे इसकी समयावधि एक घंटे की होगी. परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक होगी. दूसरा पेपर भी 100 अंकों का होगा इसमें 100 प्रश्न अनिवार्य होंगे. इस पेपर की समयावधि दो घंटे की होगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप cbsenet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

JRF के लिए अब केवल दो परीक्षा
जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होने वाली परीक्षा में पहला पेपर 100 अंकों का होगा जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. पहले पेपर के सभी प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे. इस टेस्ट का मकसद उम्मीदवारों की शिक्षण और अनुसंधान अभिरुचि का निर्धारण करना है. सभी प्रश्न उम्मीदवारों की तार्किक क्षमता, सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिये तैयार किए जाएंगे. दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे पेपर के लिए भी सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 12 अप्रैल
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 13 अप्रैल
  • आवेदन फॉर्म के विवरण में संशोधन: 25 अप्रैल से 1 मई तक
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करें: जून 2018
  • परीक्षा की तारीख: 8 जुलाई, 2018

Trending news