CTET Exam 2022: कम समय में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, सफलता पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Advertisement
trendingNow11441148

CTET Exam 2022: कम समय में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, सफलता पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

CTET Exam 2022 Preparation Tips: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं. अगर आप भी सीटेट 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ टिप्स की मदद से कम समय में इस परीक्षा के लिए तैयारी करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

CTET Exam 2022: कम समय में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, सफलता पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

CTET Exam 2022 Best Preparation Tips: केंद्रीय सरकारी शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) देना अनिवार्य है. इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई (CBSE) करता है. ऐसे कैंडिडेट्स जो केंद्रीय विद्यालय, सरकारी स्कूलों, सैनिक स्कूलों, नवोदय विद्यालय आदि में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. दरअसल, सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2022 को खत्म हो जाएगी. सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू कर दी थी.

ऐसे कैंडिडेट्स जो सीटीईटी 2022 परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उनके पास आवेदन करने के लिए बहुत ही कम समय बाकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स 24 नवंबर से पहले ही सीटेट की  वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर लें.

जानें कब तक हो सकती है परीक्षा
फिलहाल, सीटीईटी 2022 परीक्षा की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका आयोजन दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा.

जानें कब होगा सीटेट 2023 का आयोजन
सीटेट 202 परीक्षा का आयोजित करने के बाद सीबीएसई जून सत्र की CTET परीक्षा का आयोजन कराएगा. इसके लिए मार्च 2023 में नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है. आवेदन प्रक्रिया भी मार्च में ही शुरू कर दी जाएगी. वहीं, परीक्षा का आयोजन जुलाई में किए जाने की उम्मीद है. 
सीबीएसई द्वारा आयोजित किए जाने वाले सीटेट में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर का आयोजन पहली से पांचवीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए होता है. वहीं, दूसरा पेपर 6वीं से 8वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है.

योग्यता 
सीटेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स ने बीएड के समकक्ष कोई डिप्लोमा किया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. दो वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा(D.Ed) करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के योग्य हैं. 

ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
सीटीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में यहां जानें कि कम समय में कैसे इसकी तैयारी की जा सकती है. 
1.कैंडिडेट्स पहले परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लें.
2.सिलेबस चेक करके हर विषय और चैप्टर को पर्याप्त समय दें.
3.पढ़ाई करते समय अपने खुद के नोट्स तैयार करें. 
4.खुद के बनाए हुए नोट्स के जरिए रिवीजन करना आसान हो जाएगा. 
5.पूरी तैयारी करने के बाद मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें.
6.पिछले कुछ सालों के पेपर्स सॉल्व करें.

Trending news