RRB NTPC 2021 Exam: जानें Gen/OBC/EWS/SC/ST CBT-1 कि कितनी जा सकती है Cutoff
Advertisement
trendingNow1913989

RRB NTPC 2021 Exam: जानें Gen/OBC/EWS/SC/ST CBT-1 कि कितनी जा सकती है Cutoff

 आंकड़ों के मुताबिक सीबीटी-1 की परीक्षा में 1.25 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इस समय वे जानना चाहते होंगे कि आखिर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा की कट-ऑफ कितनी जाएगी. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एनटीपीसी (NTPC) के 35000 पदों पर भर्तियों के लिए सीबीटी-1 परीक्षा 20 दिसंबर से 8 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जबकि 7वें चरण की परीक्षा कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं आयोजित की जा सकी. आंकड़ों के मुताबिक सीबीटी-1 की परीक्षा में 1.25 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इस समय वे जानना चाहते होंगे कि आखिर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा की कट-ऑफ कितनी जाएगी. तो आइए हम हम आपको बताते हैं कि सीबीटी-1 की कितनी कट-ऑफ जा सकती है...

आरआरबी एनटीपीसी 2021 पासिंग मार्क्स
-जनरल अभ्यर्थियों के लिए - 40 प्रतिशत
- ओबीसी और एससी अभ्यर्थियों के लिए - 30 प्रतिशत
- एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इससे कम कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी फेल माने जाएंगे और उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की मानें तो परीक्षा में न तो ज्यादा सरल और न तो ज्यादा कठिन प्रश्न पूछे गए थे. कुल मिलाकर परीक्षा मध्य स्तर (moderate level) की थी.  वहीं परीक्षा में निगेटिव मार्किंग थी. यानि कि किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे.

ये हो सकती है एनटीपीसी की कट ऑफ
फेज-1

जनरल- 68 से 72
ओबीसी- 65 से 70
ईडब्ल्यूएस- 58 से 62
एससी- 53 से 58
एसटी - 50 से 55 

फेज- 2
जनरल- 70 से 75
ओबीसी- 68 से 74
ईडब्ल्यूएस- 58 से 62
एससी- 53 से 58
एसटी - 50 से 55

फेज-3
जनरल- 64 से 71
ओबीसी- 64 से 71
ईडब्ल्यूएस- 54 से 61
एससी- 52 से 56
एसटी - 50 से 55  

फेज-4 
जनरल- 64 से 69
ओबीसी- 65 से 67
ईडब्ल्यूएस- 58 से 61
एससी- 53 से 56
एसटी - 50 से 55

फेज-5 
जनरल- 68 से 72
ओबीसी- 65 से 70
ईडब्ल्यूएस- 58 से 62
एससी- 53 से 58
एसटी - 50 से 55 

फेज-6
जनरल- 69 से 76
ओबीसी- 68 से 74
ईडब्ल्यूएस- 58 से 62
एससी- 53 से 58
एसटी - 50 से 55  

WATCH LIVE TV

Trending news