Indian railways ने फिर निकाली बंपर नौकरी, इन पदों के लिए एक अक्टूबर तक करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1450714

Indian railways ने फिर निकाली बंपर नौकरी, इन पदों के लिए एक अक्टूबर तक करें आवेदन

Railway Recruitment Board (RRB) की चल रही परीक्षाओं के बीच रेलवे ने और नौकरियां निकाली हैं.

RRB ने रेलवे में भर्ती के लिए निकाली और नौकरियां (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : Railway Recruitment Board (RRB) की चल रही परीक्षाओं के बीच रेलवे ने और नौकरियां निकाली हैं. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कुल 64371 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से असिस्टेंट लोको पायलट और टैक्नीशियनों के पद हैं. इन पदों पर 01 अक्तूबर तक आवेदन किया जाना है.

  1. RRB ने रेलवे में भर्ती के लिए निकाली और नौकरियां
  2. असिस्टेंट लोको पायलट और टेकनीशियन पदों के लिए मांगे आवेदन
  3. कुल 64371 पदों पर की जानी है भर्ती, जल्द भरें फार्म

असिस्टटेंट लोको पायलट पदों के लिए बम्पर वैकेंसी
Railway Recruitment Board (RRB) की ओर से रेलवे की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुल 27795 असिस्टेंट लोको पायलट पदों के लिए आवेदन मांगा है. यह रेलवे के विभिन्न मंडलों की ओर से की गई मांग के आधार पर है. वहीं टैक्नीशियन के 36576 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

ये भी पढ़ें : RRB Group D Exam : रेलवे ने परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियों के चलाने की तारीख बदली, जानिए शेड्यूल

एनसीआर में हैं असिस्टेंट लोको पायलट के सबसे अधिक पद
Railway Recruitment Board (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए सबसे अधिक आवेदन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के लिए मांगे गए हैं. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में जहां असिस्टेंट लोको पायलट के लगभग 3019 पद हैं. वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे में इस पद के लिए लगभग 2228 पद हैं.

डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
भारतीय रेलवे की RRB Group D की 25 सितम्बर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा 25 सितम्बर को है वो RRB की वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं रेलवे की ओर से भोपाल के केंद्रों पर 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली परीक्षा को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. यहां के केद्रों पर होने वाली परीक्षा को अब 16 अक्तूबर के बाद कराया जाएगा. रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा के लिए लगभग 1.90 करोड़ परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. रेलवे में ग्रुप डी (लेवल 1 के तहत ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) के करीब 63 हजार पदों को भरा जाना है.

 

Trending news