UPTET 2018 Result, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2018) का रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी हो गया. अगर आपने या आपके किसी परिचित ने परीक्षा दी है तो आप यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : UPTET Result 2018, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2018) का रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी हो गया. अगर आपने या आपके किसी परिचित ने परीक्षा दी है तो आप यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार जनवरी में होने वाली शिक्षक परीक्षा की तैयारी में जुट जाए. वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर फाइनल और संशोधित आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. काफी उम्मीदवार इस संशोधित आंसर की से भी खुश नहीं हैं.
किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं होगी
शासनादेश के अनुसार संशोधित 'आंसन की' पर किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. विभाग की तरफ से उच्च प्राथमिक स्तर के तीन उत्तरों में बदलाव के बाद संशोधित आंसर की जारी की गई है. आपको बता दें कि 18 नवंबर को यूपीटीईटी का आयोजन पूरे प्रदेश में दो पालियों में किया गया था. परीक्षा के लिए कुल
1783716 उम्मीदवार पंजीकृत थे. इनमें से 1673126 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जबिक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 571416 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.
प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 33 फीसदी परीक्षार्थी पास
सूत्रों के अनुसार प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 33 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. 15 दिसंबर 2017 को घोषित टीईटी 2017 के परिणाम के मुकाबले पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दो गुनी हुई है. शासन की तरफ से 15 अक्टूबर को जारी समय सारिणी में संशोधन करते हुए प्राथमिक स्तर का परिणाम 5 दिसंबर तक जारी होने की बात कही गई थी. लेकिन परिणाम इससे एक दिन पहले ही जारी कर दिया गया. हालांकि परीक्षार्थियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर परिणाम 5 दिसंबर को दोपहर बाद ही देखने को मिलेगा.
प्राथमिक स्तर का परिणाम इसलिए पहले जारी किया जाएगा क्योंकि आगामी 69000 शिक्षक भर्ती इसी परिणाम के आधार पर होनी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर से शुरू होना है. हालांकि प्राथमिक स्तर की टीईटी में पूछे गए कई प्रश्नों को लेकर विवाद बना हुआ है और परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है.
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए UPTET 2018 Result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां पर मांगी गई जानकारी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
- अब अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.