LIVE: विधानसभा पहुंचे कांग्रेस-बीजेपी विधायक, येदियुरप्पा बोले- '5 बजे के बाद जश्‍न होगा'
Advertisement
trendingNow1402132

LIVE: विधानसभा पहुंचे कांग्रेस-बीजेपी विधायक, येदियुरप्पा बोले- '5 बजे के बाद जश्‍न होगा'

विधानसभा चुनावों में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और उसके पास 104 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 78 तथा जेडीएस के पास 37 सीटें हैं. तीन सीटें निर्दलीय को मिली हैं.

बीएस येदियुरप्पा को राज्यपाल वजुभाई वाला ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राज्य विधानसभा में आज शाम 4 बजे अपना बहुमत साबित करना है. बीजेपी के बहुमत साबित करने से पहले प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. फ्लोर टेस्‍ट से पहले येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में विधायकों के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्‍होंने मीडिया से कहा, 'हम विधानसभा में बहुमत साबित करने पर पूरा भरोसा है. शाम 5 बजे जश्‍न होगा.'

  1. येदियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी
  2. राज्यपाल वजुभाई वाला ने सरकार बनाने का दिया था न्योता
  3. राज्यपाल के फैसले के बाद कांग्रेस पहुंची थी सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने बीते शुक्रवार (18 मई) को यह आदेश सुनाया था. शीर्ष अदालत ने येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्‍ट के लिए राज्यपाल द्वारा दी गई 15 दिन की समयसीमा को घटाते हुए यह व्यवस्था दी. विपक्षी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के विधायकों द्वारा दलबदल, इस्तीफा देने या मतदान से दूर रहने की स्थिति को छोड़ दें तो बहुमत साबित करने के लिए आंकड़े बीजेपी के पक्ष में नजर नहीं आते. हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और उसके पास 104 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 78 तथा जेडीएस के पास 37 सीटें हैं. तीन सीटें निर्दलीय को मिली हैं. 224 सदस्यीय विधानसभा में मतदान 222 सीटों पर हुआ था. दोनों ही खेमों ने आंकड़े अपने पक्ष में होने का भरोसा जताया है.

एक नजर समयवार घटनाक्रम पर...

* कर्नाटक विधानसभा के अंदर बीएस येदियुरप्पा और अन्य विधायक मौजूद हैं.

* फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में खास तैयारियां की गई हैं.

 

* हिल्टन होटल से विधानसभा के लिए निकले कांग्रेस विधायक

* पार्टी बैठक के लिए भाजपा के सभी विधायकों को बस से शंगरीला होटल लाया गया है. इसके बाद उन्हें विधानसभा ले जाया जाएगा.

* विधानसभा में 200 से ज्यादा मार्शल तैनात किए गए हैं. कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पहुंचे विधानसभा.

* प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया ने विधानसभा सचिव के साथ शाम 4 बजे होने जा रहे शक्ति परीक्षण की तैयारियों का निरीक्षण किया.

* कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे हिल्टन होटल पहुंचे.

* विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई.

* पार्टी विधायकों से मिलने के लिए शंगरीला होटल पहुंचे मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा. यहां से वे फिर अन्य नेताओं के साथ विधानसभा के लिए निकलेंगे.

* भाजपा के सदानंद गौड़ा ने कहा, 'शाम 4:30 बजे तक इंतजार कीजिए, हम जीतेंगे और बीएस येदियुरप्पा अगले 5 सालों के लिए मुख्यमंत्री होंगे.'

* केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, 'कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन अपवित्र है. वे नकारे जाने वाले हैं, जनता उन्हें नकार रही है.'

* शक्ति परीक्षण पर कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'संख्याबल भाजपा के खिलाफ है. संख्याबल हमारे पक्ष में है. हम सरकार बनाएंगे.'  

* कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'भाजपा के पास संख्याबल नहीं है. हम शक्ति परीक्षण में जीत हासिल करेंगे. भाजपा सिर्फ अपना बहुमत साबित करने की कोशिश कर रही है और वे ऐसा करने में नाकाम होंगे.'

वहीं, सुबह 10 बजे से सभी विधायकों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद सुबह 10.30 बजे विधायक शपथ लेंगे. बीएस येदियुरप्‍पा चार बजे विधानसभा में भाषण दे सकते हैं. संभावना है कि जेडीएस और कांग्रेस उनके भाषण का विरोध कर सकती है. बताया जा रहा है कि पहले हाथ उठाकर वोटिंग कराई जा सकती है. 

उधर, राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा बीजेपी विधायक केजी बोपैया को अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त करने को लेकर एक और कानूनी लड़ाई की संभावना पैदा हो गई है. आमतौर पर विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य को अस्थायी अध्यक्ष बनाया जाता है और इस प्रकार कांग्रेस के आर वी देशपांडे इस पद के लिए योग्य हैं.

येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने का भरोसा
17 मई की सुबह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले लिंगायत नेता येदियुरप्पा (75) ने कहा कि वह राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर ‘‘100 प्रतिशत’’ आश्वस्त हैं. शीर्ष अदालत के आदेश के तुरंत बाद येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास 100 प्रतिशत सहयोग एवं समर्थन है.’ येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘इस सब राजनीतिक खेल के बीच, हम कल बहुमत साबित करेंगे. हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे.’’

जेडीएस-कांग्रेस को गठबंधन के विधायकों पर पूरा भरोसा
वहीं, जद (एस) के प्रमुख और विपक्षी खेमे के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें गठबंधन के विधायकों पर ‘‘पूरा भरोसा’’ है. उधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस में किसी तरह की टूट की बात को खारिज करते हुए कहा कि कल विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले उनके सभी विधायक साथ हैं. उन्होंने कहा,‘‘हम सभी एकसाथ हैं.’’ जद (एस) के विधान परिषद सदस्य बसवराज ने कहा कि सिद्धरमैया ने हैदराबाद में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि जद (ए ) के 36 तथा कांग्रेस के 77 विधायक होटलों में डेरा डाले हुए हैं.

तीन जजों की पीठ ने की सुनवाई 
न्यायमूर्ति ए के सिकरी, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की तीन सदस्यीय विशेष खंडपीठ ने कहा, ‘‘सदन को फैसला लेने दें, और सबसे अच्छा तरीका शक्ति परीक्षण होग.’’ इसके साथ ही न्यायालय ने राज्यपाल और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि शक्ति परीक्षण होने तक विधानसभा के लिये किसी भी ऐंग्लो इंडियन को मनोनीत नहीं किया जाये. न्यायालय ने यह निर्देश भी दिया कि शक्ति परीक्षण होने और बहुमत साबित होने तक नवगठित राज्य सरकार कोई भी बड़ा नीतिगत निर्णय नहीं ले.

विधानसभा परिसर की सुरक्षा तय करने का भी निर्देश
पीठ ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह विधानसभा परिसर के आसपास समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. पीठ ने कहा कि राज्यपाल को सौंपे गये येदियुरप्पा के पत्रों की संवैधानिक वैधता के सवाल पर बाद में विचार किया जाएगा. न्यायालय ने कहा कि अंतत: बहुमत तो सदन में ही साबित करना होगा और इसीलिये कल (शनिवार, 19 मई) शाम चार बजे शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया गया है.

मुकुल रोहतगी ने शक्ति परीक्षण के लिए मांगा था 21 मई तक का समय
इस मामले की सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने सोमवार (21 मई) तक का वक्त मांगा था, लेकिन पीठ ने शक्ति परीक्षण कल (शनिवार, 19 मई) करने का आदेश दिया. येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण गुप्त मतदान के माध्यम से कराने का पीठ से अनुरोध किया जिसे न्यायाधीशों ने अस्वीकार कर दिया.

Trending news