कर्नाटक में राजनीति के इस 'नाटक' पर अचानक ट्विटर को सालों पुराना सीरियल 'महाभारत' याद आ गया है. महाभारत का एक सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे पर इस समय पूरे देश की नजर है. सिंगल लारजेस्ट पार्टी बनी बीजेपी, कांग्रेस और जेडी(एस) के बीच सत्ता पर काबिज होने के खेल में बीजेपी बहुमत का दावा कर रही है. कर्नाटक में राजनीति के इस 'नाटक' पर अचानक ट्विटर को सालों पुराना 'महाभारत' सीरियल का एक सीन याद आ गया है. महाभारत का एक सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
महाभारत के एक सीन में जब पांडवों और कौरवों के बीच युद्ध होना तय हो गया था, तब अर्जुन और दुर्योधन, दोनों श्रीकृष्ण से मिलने पहुंचे. दुर्योधन जहां श्रीकृष्ण के सिरहाने जाकर बैठ गया तो वहीं अर्जुन उनके पैरों की तरफ खड़े रहे. श्रीकृष्ण उस दौरान सो रहे थे और उठते ही उन्होंने सबसे पहले अर्जुन को देखा. इस पर दुर्योधन ने उनसे कहा कि पहले वह उनसे मिलने आया था. इस सीन को कर्नाटक के वर्तमान सियासी दंगल से जोड़कर देखा जा रहा है. आप भी देखें यह वीडियो.
Karnataka governor. pic.twitter.com/lpL9OpLj9J
— (@AndColorPockeT) May 15, 2018
कर्नाटक के इस राजनीतिक दंगल पर सोशल मीडिया पर काफी चुटकियां ली जा रही हैं.
Do you think BJP given bribe of 100 crore to JDS MLAs
Hahah.
इतने में तो पूरा देवगौड़ा खानदान बिक जायेगा।।
@Punch_Maxillary @Rohtakites— Vivek Rai Ashish (@shivuvivek) May 16, 2018
JDS MLAs
How much you guys cost? Can you please upload tariff asap? Also specify offers if any, buy six, one free!?!?
— ProfMK (@_ProfMK) May 16, 2018
बता दें कि मंगलवार को आए कर्नाटक विधानसभा के चुनावी परिणामों के बाद जहां बीजेपी 104 सीटों के साथ बहुमत से दूर रह गई तो वहीं जेडीएस (38) और कांग्रेस (78) ने चुनाव के बाद साथ मिलकर सरकार बनाने की घोषणा कर दी. लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था. गर्वनर से कांग्रेस और जेडी(एस) से पहले बीजेपी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर सबसे बड़ी पार्टी होने की हैसियत से सरकार बनाने का दावा पेश किया.