कर्नाटक में आसान नहीं होगी कुमारस्वामी की राह, 2 सीएम ही पूरा कर पाए हैं कार्यकाल
Advertisement
trendingNow1402319

कर्नाटक में आसान नहीं होगी कुमारस्वामी की राह, 2 सीएम ही पूरा कर पाए हैं कार्यकाल

चुनाव परिणामों के बाद बदले हालात में कांग्रेस ने अपना समर्थन उन्हें दे दिया है. इस तरह से उनके सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है. कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक सीएम की शपथ लेंगे. फोटो : IANS

बेंगलूरू : कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया है. इस तरह से राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब कर्नाटक में जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनेंगे. चुनाव परिणामों के बाद बदले हालात में कांग्रेस ने अपना समर्थन उन्हें दे दिया है. इस तरह से उनके सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है. कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

  1. भाजपा के पास 104 विधायकों का आंकड़ा था
  2. 111 था विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा
  3. कांग्रेस के समर्थन से कुमारस्वामी बनेंगे अब सीएम

इससे पहले वह 2004-07 के बीच भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं और उस दौरान मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हालांकि तब कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे. उनके बाद बीएस येदियुरप्पा सीएम बने थे. हालांकि ये पहला मामला नहीं था, जब कर्नाटक में मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. कर्नाटक विधानसभा में आज तक सिर्फ दो मुख्यमंत्री ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 5 साल पूरे किए हैं.

LIVE : राहुल गांधी ने कहा - राष्ट्रगान से पहले ही सदन छोड़कर चले गए बीजेपी विधायक

इसमें पहले मुख्यमंत्री थे, देवराज उर्स. उनके अलावा दूसरे मुख्यमंत्री रहे सिद्दरमैया. ये दोनों ही मुख्यमंत्री ऐसे रहे, जिन्होंने 5 साल पूरे किए. इनके अलावा कोई भी सीएम अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे नहीं कर पाया. अब कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. लेकिन वह गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी, कि वह पांच साल इस सरकार को चला पाएं. लेकिन अब तक कर्नाटक में किसी सरकार के साथ ऐसा नहीं हुआ है. कांग्रेस के सिद्दारमैया भी पांच साल पूरे कर सकते थे, लेकिन उन्होंने 5 महीने पहले ही चुनाव करा दिए थे.

कांग्रेस के इन 5 महारथियों ने 55 घंटे में पलट दी कर्नाटक की सियासत

ये भी अब तक कर्नाटक में नहीं हुआ...
कर्नाटक में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई भी मुख्यमंत्री अब तक दूसरी बार सीएम नहीं बन पाया है. 
1989 के बाद कोई भी मुख्यमंत्री यहां दूसरी बार लगातार सीएम नहीं बन पाया है. लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड रामकृष्ण हेगड़े के नाम है.

Trending news