राज्यपाल ने BJP को दिया सरकार बनाने का न्योता, येदियुरप्पा 17-18 मई को ले सकते हैं शपथ- सूत्र
Advertisement

राज्यपाल ने BJP को दिया सरकार बनाने का न्योता, येदियुरप्पा 17-18 मई को ले सकते हैं शपथ- सूत्र

हालांकि जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने भी कांग्रेस के समर्थन पर सरकार बनाने का दावा पेश किया, लेकिन राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दिया है. 

राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है

बेंगलुरु : कर्नाटक में सत्ता के लिए चल रहा सियासी ड्रामे पर राज्यपाल वजुभाई वाला ने पर्दा डाल दिया. राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. सूत्रों के मुताबिक, बीएस येदियुरप्पा 17 मई, गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने भी कांग्रेस के समर्थन पर सरकार बनाने का दावा पेश किया, लेकिन राज्यपाल ने बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दिया है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल वजुभाई वाला ने सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर आई बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. सूत्र बताते हैं कि बीएस येदियुरप्पा को 17 या 18 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में फाइनल फैसला दिल्ली में लिया जाएगा. दिल्ली में शाम को बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक होने जा रही है. इसी बैठक में आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा. 

कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018 : कांग्रेस-JDS गठबंधन के बीच अपनी सीट तक नहीं बचा पाए ये दिग्‍गज नेता

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के आज आ रहे नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. राज्य में बीजेपी ने 105 सीटों पर बढ़त हासिल की है. सत्तारूढ़ कांग्रेस 78 और जेडीएस 38 सीटों पर आगे है. दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाने हुए हैं. सत्ता को हाथ से जाता देख कांग्रेस ने सुबह ही जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था. कांग्रेस ने जेडीएस को बाहर से बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की थी. इसी समर्थन के आधार पर जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस के नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलने भी गए और सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए कांग्रेस के समर्थन वाला लैटर भी दिया. कुमारस्वामी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया भी थे. 

जेडीएस से पहले बीजेपी के येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होेंने राज्यपाल से मांग की कि बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए सरकार बनाने का पहला मौका उन्हें मिलना चाहिए. देर शाम को राज्यपाल ने बीजेपी की मांग स्वीकार कर ली और येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए न्यौता दे दिया.

Trending news