राज्य के लोगों ने भी इन चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. यहां 72.5 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी ने सत्ता में वापसी करते हुए कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से पीछे चल रहे है.वहीं बादामी सीट पर उन्होंने मामूली बढ़त बनाई हुई है.
Trending Photos
बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए 12 मई को हुई वोटिंग के नतीजे आना शुरू होे गए है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन जैसे-जैसे नतीजे आने लगे बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़कर 100 सीटों का आकंड़ा छू लिया. जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर नहीं रहा. इस बार राज्य में मतगणना के लिए 282 केंद्र बनाए गए थे. नतीजे और रुझान लगातार आ रहे है. यहां 72.5 फीसदी मतदान हुआ था. अलग-अलग विधानसभा के परिणामों के नतीजे हम आपको देते रहेंगे.
पार्टीवार नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें
कर्नाटक में चुनाव नतीजे जैसे-जैसे आ रहे है राज्य में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. बीजेपी 104 सीटों पर आगे है लेकिन बहुमत के 112 के आंकड़े से अभी दूर है. कांग्रेस 78 और जेडीएस 38 सीटों पर आगे है. दो सीटों पर निर्दलीय विधायक आगे है. कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि बीजेपी षड़यंत्रकारी तरीके से सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. गोवा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें होने बावजूद भी सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया था. मार्च 2017 में कांग्रेस के 60 में 28 विधायक थे लेकिन भी गवर्नर ने बीजेपी बाद में गठबंधन करने पर सरकार बनाने का न्योता दिया था. मेघालय में बीजेपी के 2 विधायक थे कांग्रेस के 28 विधायक थे फिर भी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया.
कांग्रेस कर्नाटक के अपने विधायकों को राज्य से बाहर भेजने की तैयारी में है. ऐसा माना जा रहा है राज्यपाल सरकार बनाने के लिए पहले येदियुरप्पा को बुलाएंगे.
बीएस येदियुरप्पा के राज्यपाल से मिलने के बाद कुमारस्वामी और सिद्धारमैया ने भी राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ गुलाम नबीं आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे.
HD Kumaraswamy, Siddaramaiah, Ghulam Nabi Azad, and Mallikarjun Kharge at Raj Bhawan in Bengaluru. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/swRZKUbpsT
— ANI (@ANI) May 15, 2018
राज्यपाल से मिलने के बाद येदियुरप्पा ने कहा है कि हमने सबसे बड़ा दल होने के नाते राज्यपाल महोदय से सरकार बनाने दावा पेश किया है. उन्होंने कहा कि हमने महामहिम से बहुमत साबित करने का समय मांगा. वहीं कांग्रेस के लिंगायत विधायकों ने एचडी कुमारस्वामी को सीएम बनाने का समर्थन नहीं किया है. इन विधायकों ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी है.
येदियुरप्पा राजभवन पहुंच चुके हैं. राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलकर करेंगे सरकार बनाने का दावा पेश. येदियुरप्पा ने कहा है कि हम 100% सरकार बनाने जा रहे है. राज्यपाल से मिलकर येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. येदियुरप्पा के साथ अनंत कुमार, शोभा करांदजे, राजीव चंद्रशेखर भी थे.
100 percent we will form the government: BS Yeddyurappa #KarnatakaElections pic.twitter.com/06633TqFBv
— ANI (@ANI) May 15, 2018
बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्यपाल वजूभाई वाला ने उन्हें शाम पांच बजे मिलने के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ा दल होने के नाते हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
I have taken an appointment with Karnataka Governor for 5 pm. We should be forming the govt as we are the single largest party : BS Yeddyurappa #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/AzH81p1ZUQ
— ANI (@ANI) May 15, 2018
बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की है. येदियुरप्पा राज्यपाल से मिलने के लिए जा सकते है. ऐसा माना जा रहा है कि सबसे बड़ा दल होने के नाते राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे सकते है. नियम कहता है कि सबसे पहले सबसे बड़ी पार्टी को राज्यपाल सरकार बनाने के लिए बुलाते है. क्योंकि जेडीएस और कांग्रेस का गठबंधन नतीजों के बाद हुआ है तो इसलिए पहला मौका बीजेपी को मिल सकता है.
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला से शाम 05.30 बजे मिलने का समय मांगा है. इस पत्र में कुमारस्वामी ने दावा किया है कि उन्होंने कांग्रेस का ऑफर स्वीकार कर लिया है और उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया जाए.
JD(S)'s HD Kumaraswamy seeks appointment from the Governor of #Karnataka this evening, writes we have accepted Congress's support to form the Government. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/epuCqf4m17
— ANI (@ANI) May 15, 2018
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के लिए वोट किया है. राज्य की जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है. सीएम सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी सीट से जनता ने नकार दिया है. जनादेश का अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह से लगातार संपर्क में हूं. '
कर्नाटक के बदलते सियासी समीकरणों के चलते एचडी देवेगौड़ा के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ लग गई है. कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने जेडीएस नेता कुमारस्वामी को सीएम बनाने का ऐलान किया है. जेडीएस ने कांग्रेस की इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है.
Visuals from outside HD Deve Gowda's residence in Bengaluru. #KarnatakaElectionResults2018 pic.twitter.com/8v9rjEKY3E
— ANI (@ANI) May 15, 2018
खबर है कि कांग्रेस जेडीएस के साथ गठबंधन करने पर राजी हो गई है और कुमार स्वामी को सीएम प्रत्याशी बनाने पर सहमत है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने इस बारे में सोनिया गांधी से बात की है. आजाद ने सोनिया गांधी से एचडी देवेगौड़ा से बात करने को कहा है. गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'हमने देवेगौड़ा जी और कुमारस्वामी से फोन पर बात की है, उन्हें हमारा यह ऑफर मंजूर है. हम आशा करते कि हम एक साथ होंगे.'
कर्नाटक में जेडीएस के समर्थन का ऐलान करने वाली कांग्रेस के नेताओं से राज्यपाल वजूभाई वाला ने मिलने से इंकार कर दिया है. खबरों के मुताबिक राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओं से पूरे नतीजे सामने आने तक इंतजार करने को कहा है.
Bengaluru: A Congress delegation led by G Parameshwara, who had gone to the Governor's House, did not get entry, turned back. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/kR3D7DDCvh
— ANI (@ANI) May 15, 2018
कर्नाटक में लगातार बदलते सियासी समीकरण के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए उनके निवास पहुंचे. जावड़ेकर के साथ धर्मेंद्र प्रधान और जेपी नड्डा बेंगलुरु जाएंगे. येदियुरप्पा को पहले दिल्ली आना था लेकिन अब ये तीनों नेता बेंगलुरु जाएंगे.
बीजेपी के सीएम प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'बहुत जल्द हम फाइनल आकंड़े जान जाएंगे. इसके बाद ही मैं भविष्य के किसी निर्णय पर कुछ बोलूंगा. कांग्रेस-जेडीएस के बारे में कुछ नहीं कहूंगा.'
Shortly we will be knowing the final figures, then we'll decide the future plan. I don't want to talk about Congress or JD(S): BS Yeddyurappa, BJP. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/qYsQ9rzjuw
— ANI (@ANI) May 15, 2018
खबर है कि सिद्धारमैया दो निर्दलीय विधायकों के भी संपर्क में है. टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस और जेडीएस नेता शाम को राज्यपाल से मिलने जा रहे है. सीएम सिद्धारमैया शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे. कांग्रेस इसके साथ ही जेडीएस को समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंपेगी. सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में मीडिया को बताया, 'हम राज्य की जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और जेडीएस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का ऐलान करते है.'
कर्नाटक की चामुंडेश्वरी सीट से सीएम सिद्धारमैया चुनाव हार गए है. जेडीएस के जीटी देवेगौड़ा ने सिद्धारमैया को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, 'राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी लगातार तीसरी हार है. उन्होंने (राहुल गांधी) खुद को पीएम प्रत्याशी बताया है, अब अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक होना चाहती हैं तो हमारे लिए भी यह ठीक है कि देश की जितनी गंदगी है वो एक साथ हटे '
बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है, 'संघ परिवार के काडर ने कर्नाटक चुनाव में पार्टी की बड़े स्तर पर मदद की है, कर्नाटक के कई इलाकों खासकर तटीय कर्नाटक में संघ परिवार हमारे लिए खासा मददगार साबित हुआ.'
The Sangha Parivar cadres have helped us enormously. In certain regions, like coastal Karnataka, Parivar has helped us a lot: Ram Madhav, BJP pic.twitter.com/qVbGqy3g55
— ANI (@ANI) May 15, 2018
निर्मला सीतारमण ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कर्नाटक की जनता ने विकास को चुना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को झूठी बयानबाजी का फल मिला है. कांग्रेस के फेक कैंपेन को जनता ने नकार दिया है.
कर्नाटक में बीजेपी की जीत पर पार्टी मुख्यालय में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
Union Ministers Ravi Shankar Prasad and Nirmala Sitharaman celebrate at party headquarters in Delhi #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/ZLsHco9eR2
— ANI (@ANI) May 15, 2018
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता पटाखों के साथ पहुंचना शुरू चुके है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'कर्नाटक की जनता गुड गवर्नेंस चाहती है, इसीलिए उन्होंने बीजेपी को चुना है. यह पार्टी के लिए बड़ी जीत है. कांग्रेस एक के बाद एक राज्य हारती जा रही है, वहीं हम एक के बाद एक राज्य जीत रहे हैं..'
BJP workers celebrate outside party office in #Delhi as trends show the party is set to win #KarnatakaElectionResults2018. pic.twitter.com/uOznAJ6A7E
— ANI (@ANI) May 15, 2018
BJP workers celebrate outside party office in #Bengaluru as trends show the party leading. #KarnatakaElectionResults2018 pic.twitter.com/utBwcXwBme
— ANI (@ANI) May 15, 2018
वोटों की गिनती के बीच कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि जेडीएस से गठबंधन का विकल्प खुला है. गहलोत ने कहा है कि राज्य के हित में लेंगे फैसला. अशोक गहलोत ने कहा कि दलित सीएम पर किसी भी फैसले को तैयार है.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने जेडीएस से गठबंधन की सरकार के सवाल पर कहा, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर फैसला करेंगे, लेकिन हमें यकीन है कि हम अपने दम पर ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. ' बता दें कि यतींद्र स्वयं वरुणा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस 60 सीटों पर सिमट जाएगीः इस्लाम
बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव नतीजों में कांग्रेस सिर्फ 60 सीटों पर सिमट जाएगी.
श्रीमालु ने की पूजा-अर्चना
बदामी सीट से सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी की तरफ चुनाव लड़ने वाले बी श्रीमालु ने मतगणना से पहले पूजा-अर्चना की.
मतगणना के लिए 16600 से ज्यादा लोगों को लगाया गयाः मुख्य चुनाव आयुक्त
कर्नाटक चुनाव नतीजों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि पोस्टल बैलेट पर सबसे पहले मतगणना होगा. हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मतगणना के लिए 16600 से ज्यादा लोगों को लगाया गया है. कुछ पोलिंग बूथ पर वीवीपैट पर्चियों से वोटों का मिलान किया जाएगा.
We have deployed Central Armed Police Forces(CAPF) in strong rooms, adequate security personnel presence will be there at all counting centres to ensure law and order is maintained: OP Rawat,Chief Election Commissioner #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/VMF1p4yPc3
— ANI (@ANI) May 15, 2018
चोर ही शोर मचाता हैः आजाद
चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर साधा निशाना साधते हुए कहा है कि अमित शाह कैसे कह सकते हैं कि हम इतनी सीटें जीतेंगे? उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वाला ही शोर मचाता है.
LIVE – कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: प्रमुख चेहरे
सिद्धारमैया हमारे कप्तान हैः सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सिद्धारमैया हमारे कप्तान है. हालांकि उन्होंने सीएम के सवाल पर कहा कि यह फैसला कांग्रेस के विधायक करेंगे.
कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018 - वोट शेयर
130 से ज्यादा सीटें जीतेंगेः शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बीजेपी राज्य में 130 सीटों से ज्यादा सीटें जीतेगी