वोक्कलिगा समुदाय के ताकतवर नेता शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट के लिए नामांकन दायर किया. कनकपुरा बेंगलुरू के पास है. शिवकुमार ने घोषणा की कि वह पेशे से शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता हैं
Trending Photos
बेंगलुरु : कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने 12 मई को होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र के साथ दायर किए गए शपथपत्र में अपने पास 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की घोषणा की. शपथ पत्र के मुताबिक शिवकुमार और उनके परिवार की कुल संपत्ति (चल एवं अचल) का मूल्य करीब 840 करोड़ रुपये है. कांग्रेस नेता के परिवार में उनकी पत्नी और उनपर निर्भर तीन बच्चे शामिल हैं.
कनकपुरा विधानसभा सीट से भरा नामांकन
वोक्कलिगा समुदाय के ताकतवर नेता शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट के लिए नामांकन दायर किया. कनकपुरा बेंगलुरू के पास है. शिवकुमार ने घोषणा की कि वह पेशे से शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनकी पत्नी एक गृहिणी एवं भूस्वामी हैं. उन पर बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों का करीब 101.77 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिण बकाया है.
शिवकुमार की पत्नी उषा के पास 112 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. मंत्री ने अपने तीनों बच्चों के नाम पर भी संपत्ति की घोषणा की.
कब होंगे कर्नाटक में मतदान
कर्नाटक में 224 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.