शनिवार शाम 4 बजे होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी अपनी सरकारें बनने का दावा कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा में शनिवार को शाम 4 बजे शक्ति परीक्षण के बाद तय हो जाएगा कि सरकार किसकी बनेगी. इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी और दोनों पार्टियों के अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम यहां बैठक की. बैठक के दौरान शनिवार को सदन में भाजपा के बहुमत परीक्षण के दौरान पार्टी द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई. जनता दल (सेकुलर) के नेता कुमारस्वामी, कांग्रेस के सिद्धारमैया और दोनों दलों के वरिष्ठ नेता ताज कृष्णा होटल में बैठक में शामिल हुए.
कर्नाटक में सत्ता की चाबी किसे हासिल होगी, इसका फैसला होने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. कर्नाटक के कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, भाजपा के पास कर्नाटक में पूरे नंबर नहीं हैं. शक्ति परीक्षण में कांग्रेस जीतेगी. भाजपा बेकार में बहुमत साबित करने की कोशिश कर रही है. उसकी ये कोशिश बेकार जाएगी.
BJP doesn't have the numbers, we will win the floor test. BJP is just trying to prove their majority & they will fail to do so: Mallikarjun Kharge, Congress on #FloorTest in Karnataka assembly today. pic.twitter.com/egpTPFlVRf
— ANI (@ANI) May 19, 2018
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, कर्नाटक में आंकड़ा भाजपा के खिलाफ हैं. नंबर हमारे पास हैं. सभी विधायक हमारे पक्ष में हैं. सरकार हम ही बनाएंगे.
Numbers are against BJP. Numbers are in favor of us. MLAs are in our favour. We will form the govt: Ghulam Nabi Azad, Congress on #FloorTest in the Karnataka Assembly today #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/rASaQJnwrq
— ANI (@ANI) May 19, 2018
वहीं कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह के मुद्दे पर कहा, वह फिजीकली तौर पर भले हमारे साथ न हों, लेकिन वह लगातार हमारे संपर्क में हैं. वह आज विधानसभा आएंगे और हमारे पक्ष में वोट करेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक आनंद सिंह इस समय कांग्रेसी विधायकों के साथ नहीं हैं. कहा जा रहा है कि वह भाजपा के साथ चले गए हैं. वहीं कांग्रेस का दावा है कि उनका अपहरण करा लिया गया है.
Physically he is not with us but he is in contact with our leaders. He has to come to Vidhana Soudha today. He will definitely vote for us. He is with us. He will come back: Ramalinga Reddy on Congress MLA Anand Singh pic.twitter.com/8Et15LVq0i
— ANI (@ANI) May 19, 2018
इधर, कांग्रेस प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कांग्रेस का कहना है कि राज्यपाल ने नियमों की अनदेखी करते हुए बोपय्या को प्रोटेम स्पीकर बनाया है, जबकि उनसे भी कई सीनियर नेता प्रोटेम स्पीकर बनाए जा सकते थे.