प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले चुनावी भाषण में कहा कि दिल्ली में कर्नाटक के चुनाव की खबरें आती रहती हैं, जिसमें कहा जा रहा है यहां बीजेपी की हवा चल रही है.
Trending Photos
मैसूर : कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए रण में पीएम मोदी प्रदेश में पहुंच गए हैं. चामराजनगर जनपद की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक के चुनाव की खबरें आती रहती हैं, जिसमें कहा जा रहा है यहां बीजेपी की हवा चल रही है, लेकिन मैं अपनी पहली सभा में भीड़ देखकर कह सकता हूं कि हवा नहीं आंधी चल रही है.
PM मोदी के संबोधन की खास बातें
17 रैलियों को करेंगे संबोधित
इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 17 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इन रैलियों के लिए पार्टी की ओर से सोच-समझकर रणनीति तय की गई है. कर्नाटक चुनावों में बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हर चुनावी रैली में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इस बात का दावा कर रहे हैं कि पार्टी 150 सीटों से ज्यादा जीतेगी.
श्रीनिवास प्रसाद बनेंगे बीजेपी की जीत का कारण!
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी जिस क्षेत्र का आज दौरे करने जा रहे हैं, वह मध्य कर्नाटक का हिस्सा है. कर्नाटक के चामराज नगर जनपद में बीजेपी हमेशा से ही कमजोर रही है और यहां पर पार्टी को श्रीनिवास प्रसाद का साथ मिला है. बता दें कि कांग्रेस में तवज्जों ना मिलने के कारण उन्होंने पार्टी का अलविदा कहा है. यह क्षेत्र एससी/एसटी बहुल हैं. ऐसे में श्रीनिवास पार्टी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
12 मई को होगा मतदान
बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने वाले हैं. मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब तक कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. प्रदेश में अहम मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी और जनता दल (सेकुलर) के बीच माना जा रहा है. बीजेपी इस कोशिश में लगी हुई है कि इस बार कर्नाटक में बीजेपी येदुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार बनें.