कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रही इस पार्टी को राहुल गांधी का ये तरीका पसंद नहीं आया है. पार्टी की ओर से इस मामले में पार्टी के कर्नाटक अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने बयान दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई बहस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी से गले मिलना अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा और कांग्रेस की बहस के बाद अब इसमें कांग्रेस की सहयोगी जनता दल सेक्युलर ने भी अपना पक्ष रखा है. कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रही इस पार्टी को राहुल गांधी का ये तरीका पसंद नहीं आया है. पार्टी की ओर से इस मामले में पार्टी के कर्नाटक अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने बयान दिया है.
एच विश्वनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, राहुल गांधी की ये बचकानी हरकत थी. एच विश्वनाथ को एक दिन पहले ही जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक प्रमुख बनाया है. इससे पहले ये जिम्मेदारी उनके बेटे एचडी कुमारास्वामी के पास थी. अब वह कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री बन चुके हैं. ऐसे में एच विश्वनाथ का राहुल गांधी के खिलाफ ये बयान विवाद पैदा करने वाला साबित हो सकता है.
It is a childish act: H. Vishwanath, JDS Karnataka President on Congress President Rahul Gandhi hugging PM Modi during no-confidence motion debate pic.twitter.com/R4B3PU4fab
— ANI (@ANI) August 6, 2018
कांग्रेस से ही जेडीएस में आए हैं विश्वनाथ
एच विश्वनाथ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर जेडीएस में शामिल हुए थे. वह कर्नाटक में पिछड़ी जाति कुरुबा से आते हैं. कर्नाटक में वोटों के हिसाब से लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय के बाद कुरुबा तीसरी सबसे ताकतवर जाति है. जेडीएस को वोक्कालिगा समुदाय की पार्टी माना जाता है, ऐसे में देवेगौड़ा ने विश्वनाथ को राज्य का अध्यक्ष बनाकर नया सोशल कार्ड चला है.पूर्व सांसद और तीन बार से विधायक एच विश्वनाथ को कर्नाटक की राजनीति में बड़ा रणनीतिकार माना जाता है. विश्वनाथ को कांग्रेस नेता सिद्दारमैया का करीबी माना जाता है.