अखिल भारत हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन असंवैधानिक है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस और JDS के सरकार बनाने और 23 मई को होने वाले एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस नवीन सिंहा की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के वकील ने अपनी याचिका का उल्लेख किया और याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. जिसपर पीठ ने कहा कि याचिका पर जल्द सुनवाई नहीं की जा सकती है और रेगुलर कोर्स के तहत सुनवाई होगी.
अखिल भारत हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन असंवैधानिक है. साथ ही याचिका में कहा गया है कि कोर्ट तत्काल एचडी कुमारस्वामी की सरकार के गठन पर रोक लगा दे. कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद एचडी कुमारस्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी 104 सीटों के साथ पहले नंबर की पार्टी रही तो कांग्रेस 78 और जेडीएस के खाते में 37 सीटें आई हैं. चुनाव बाद राज्याल वजुभाई वाला ने सबसे बड़ा दल होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया था और बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का वक्त दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस+जेडीएस खेमे ने रात ढाई बजे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया था.
यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी बोले, 'केंद्रीय संस्थानों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार, हमारे MLA भी खरीदने में जुटी'
सुप्रीम कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा को 24 घंटे के भीतर विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का आदेश था. इसके बाद फ्लोर टेस्ट थोड़ी देर पहले ही बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा से सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद राज्यपाल वजुभाई वाला ने एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई में जेडीएस+कांग्रेस गठबंधन को सरकार गठन का न्योता दिया है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस PPP पार्टी बनकर रह गई है, बस पंजाब, पुडुचेरी और परिवार में सिमट गई है : अमित शाह
कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. राहुल ने ट्वीट किया, "एच.डी. कुमारस्वामी के साथ दिल्ली में इस शाम मेरी अच्छी और सौहाद्र्रपूर्ण मुलाकात हुई. हमने कर्नाटक के राजनीतिक हालात और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की. मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में बेंगलुरू में उनके शपथग्रहण समारोह में बुधवार को हिस्सा लूंगा."
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आने के बाद कांग्रेस और जद(एस) ने चुनाव बाद गठबंधन बनाया है. भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह गई. कांग्रेस को 78 सीटें मिलीं, जबकि जद(एस) ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की.