Neck Warts: गले के मस्से बिगाड़ रहे हैं खूबसूरती, बिना दर्द और परेशानी के घर में हटाएं Skin Tags
Advertisement
trendingNow11575155

Neck Warts: गले के मस्से बिगाड़ रहे हैं खूबसूरती, बिना दर्द और परेशानी के घर में हटाएं Skin Tags

Neck Mole: गले पर जब ढेर सारे मस्से निकल आएं तो जाहिर सी बात है कि आप उसे हर हाल में हटाना चाहेंगे, ऐसे में दादी-नानी के जमाने के नुस्खे आपके काफी काम आ सकते हैं. 

Neck Warts: गले के मस्से बिगाड़ रहे हैं खूबसूरती, बिना दर्द और परेशानी के घर में हटाएं Skin Tags

Skin Tags Removal Tips: आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों के गले में मस्से या स्किन टैग्स निकल आते हैं जिससे उनकी खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है. मस्से साइज में बड़े होते हैं और स्किन टैग्स का आकार थोड़ा छोटा होता है. कई लोग छुटकारा पाने के लिए इसे नोंच देते हैं, या उखाड़ने की कोशिश करते हैं, इसके कारण खून निकलने लगता है और काफी तेज दर्द भी होता है. गर्दन के मस्से और स्किन टैग्स हटाने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं, आप कुछ आसान घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं.  

क्यों होते हैं मस्से और स्किन टैग्स?

गर्दन पर मस्से और स्किन टैग क्यों निकलते हैं, लेकिन लेकर कोई पक्का सबूत नहीं मिलता है, लेकिन कई एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा कमजोर इम्यून सिस्टम की वजह से होता है, हालांकि अब तक किसी वैज्ञानिक ने इस बात को रिसर्च के जरिए प्रूव नहीं किया है. आइए जानते हैं कि गर्दन पर निकलने वाली ये अनचाही चीज को कैसे हटाया जा सकता है.

इस चीज की मदद से हटाएं मस्से और टैग्स
गर्दन पर नजर आने वाले स्किन टैग्स और मस्से को एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)  के जरिए रिमूव किया जा सकता है, इससे सेब का सिरका भी कहा जाता है, जो एंटी-ऑक्सिडेंट्स (Antioxidants) से भरपूर होता हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसकी मदद से टैग्स को पूरी तरह सुखाया जा सकता है जिससे मस्से धीरे-धीरे झड़ने लगते हैं और स्किन क्लीन हो जाती है.
 

fallback

कैसे यूज करें एप्पल साइडर विनेगर?

-सबसे पहले एक चम्मच सेब के सिरके को कटोरी में निकाल लें
-अब रूई के गोले को इस कटोरी में डुबाएं और फिर इसकी मदद से टैग्स और मस्से पर एप्पल साइडर विनेगर लगाएं
-आप इस काम को डेली रूटीन का हिस्सा बना लें और एक दिन में 5 से 7 बार प्रोसेस को रिपीट करें
-कुछ ही में आप पाएंगे कि गर्दन पर टैग्स और मस्से का कलर डार्क हो रहा है.
-ये पहले गहरे रंग के होंगे, फिर धीरे-धीरे काले पड़ने लगेंगे. एक दिन ऐसा आएगा जब मस्से पूरी तरह सूख जाएंगे
-सूखे हुए मस्से या तो अपने आप झ़ड़ जाएंगे या फिर इसे आसानी से हटाया जा सकेगा.
-मस्से और टैग्स हटने के बाद स्किन पूरी तरह साफ हो जाएगी और गर्दन की खूबसूरती बढ़ जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news