इस देश में पैरेंट्स बनने पर मिलती है 'पेड लीव', सिर्फ मां ही नहीं पिता को भी 16 महीने की छुट्टी
Advertisement
trendingNow1456297

इस देश में पैरेंट्स बनने पर मिलती है 'पेड लीव', सिर्फ मां ही नहीं पिता को भी 16 महीने की छुट्टी

देश में भी अब मैटरनिटी लीव का बढ़ाकर 6 महीने कर दिया गया है, वहीं पैटरनिटी लीव 1 हफ्ते की मिलती है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: घर में बच्चे का जन्म खुशियों के साथ ढेर सारी जिम्मेदारियां भी लेकर आता है. इस बात को समझते हुए कंपनियों में मैटरनिटी और पैटरनिटी लीव्स की सुविधा दी गई है. देश में भी अब मैटरनिटी लीव का बढ़ाकर 6 महीने कर दिया गया है, वहीं पैटरनिटी लीव 1 हफ्ते की मिलती है. लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां पर पैरेंट्स बनने पर 6 या 7 नहीं बल्कि पूरे 16 महीने की पेड लीव मिलती है. जी हां, स्वीडन में बच्चे की देखभाल करने के लिए सिर्फ मां को ही नहीं बल्कि पिता को भी पेड लीव मिलती है. 

देश प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के मामले में दुनिया का सातवां सबसे अमीर देश है. यहां के लोग काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. स्वीडन अपने देश की नागरिकों को बच्चे के जन्म पर न सिर्फ मां बल्कि पिता को भी 16 महीने यानि कि लगभग 480 दिनों की पेड लीव देता है. स्वीडन बच्चों को लेकर इतना संवेदनशील है कि यहां पर बच्चों को मारने-पीटने पर 1979 में ही प्रतिबंध लग चुका था.

55 साल पहले नाराज कर्मचारियों को मनाने के लिए बनाई गई थी स्माइली

31 मार्च 2018 तक स्वीडन की कुल आबादी 10,142,686 (1 करोड़ 1 लाख 42 हजार 686) थी. यहां की मुख्य भाषा स्वीडिश है. यह यूरोपियन यूनियन में तीसरा सबसे बड़ा देश है. यहां की मुख्य भाषा स्वीडिश है, लेकिन 89 फीसदी लोग अंग्रेजी बोलते हैं. 

Trending news