ओडिशा में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन, इतने सीटों से चल रही है आगे
Advertisement
trendingNow1529830

ओडिशा में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन, इतने सीटों से चल रही है आगे

अधिकारियों ने कहा कि अभी 27 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आये हैं. गिनती अभी चल रही है और अधिक सीटों के रूझान जल्दी ही सामने आने लगेंगे.

फाइल फोटो

भुवनेश्वर: ओडिशा के विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान के हिसाब से सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) 21 सीटों पर तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छह सीटों पर आगे चल रही है. अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक दल के नेता के. वी. सिंहदेव पटनागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजद के सरोज कुमार मेहर से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से पिछले चुनाव में सिंहदेव को जीत मिली थी.

21 सीटों प बीजद को बढ़त
जिन 21 विधानसभा सीटों पर बीजद के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं उनमें ढेनकनाल, नबरंगपुर, हिंडोल और पल्लाहरा शामिल है. शुरुआती रूझान के हिसाब से भाजपा उम्मीदवार उमेरकोट और झरीगांव समेत छह विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं. उमेरकोट में भाजपा के नित्यानंद गोंड और झरीगांव में परशुराम माझी आगे चल रहे हैं.

27 विधानसभा सीटों के आए रुझान
अधिकारियों ने कहा कि अभी 27 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आये हैं. गिनती अभी चल रही है और अधिक सीटों के रूझान जल्दी ही सामने आने लगेंगे.

Trending news