छह कंपनियों का पूंजीकरण 40053 करोड़ रुपए बढा
Advertisement
trendingNow153062

छह कंपनियों का पूंजीकरण 40053 करोड़ रुपए बढा

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की 10 शीर्ष कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 40,053 करोड़ रुपये बढ़ा।

मुंबई : बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की 10 शीर्ष कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 40,053 करोड़ रुपये बढ़ा। इस लिहाज से ओएनजीसी तथा एसबीआई को सबसे अधिक फायदा हुआ।
आलोच्य सप्ताह में 10 शीर्ष कंपनियों में से ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण बढा। वहीं टीसीएस, आईटीसी, कोल इंडिया तथा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण घटा।
ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 18 मई को समाप्त आलोच्य सप्ताह में 9,967 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,886 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का शेयर 4.29 प्रतिशत चढ़कर 340 रपये हो गया।
एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 8,119 करोड़ रुपये बढ़कर 1,65,850 करोड़ रपये तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,958 करोड़ रुपये बढ़कर 1,41,760 करोड़ रुपये हो गया।
आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,829 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,043 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,313 करोड़ रुपये बढ़कर 1,39,430 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 3,867 करोड़ रुपये बढ़कर 1,71,022 करोड़ रुपये हो गया। वहीं आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 15,804 करोड़ रुपये घटकर 2,64,474 करोड़ रुपये तथा टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,845 करोड़ रुपये टूटकर 2,87,320 करोड़ रुपये रह गया।
कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 3,789 करोड़ रुपये टूटकर 1,87,975 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 652 करोड़ रुपये टूटकर 1,34,991 करोड़ रुपये रह गया।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 10 शीर्ष कंपनियों में ओएनजीसी पहले नंबर पर है। उसके बाद टीसीएस, आरआईएल, सीआईएल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा इन्फोसिस का नंबर आता है। (एजेंसी)

Trending news