Trending Photos
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने नेपाल में नई प्रीमियम हैचबैक कार विस्टा डी-90 पेश की है जिसकी कीमत 26,95,000 नेपाली रुपया (करीब 17 लाख रुपए) है।
टाटा मोटर्स के कंट्री मैनेजर (नेपाल व भूटान) गुरिंदर सिंह ने कहा, ‘विस्टा डी-90 पूरी तरह से एक नई कार है जिसमें अपनी तरह की अनूठी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें विस्टा-डी90 के लिए उपभोक्ताओं से पहले ही पूछताछ प्राप्त हो रही है और हम उम्मीद करते हैं कि उपभोक्ता हमारी इस कार को पसंद करेंगे।’
विस्टा डी-90 में 1300 सीसी का क्वाड्राजेट डीजल इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 21.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। (एजेंसी)