बार्कले इंडिया ने समेटा खुदरा कारोबार

बार्कले इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में अपना खुदरा कारोबार समेट रही है। कंपनी ने कल ही अपना आधा क्रेडिट कार्ड कारोबार स्टेनचार्ट इंडिया को बेच दिया है।

 

मुंबई : बार्कले इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में अपना खुदरा कारोबार समेट रही है। कंपनी ने कल ही अपना आधा क्रेडिट कार्ड कारोबार स्टेनचार्ट इंडिया को बेच दिया है। बार्कले इंडिया के प्रवक्ता ने ईमेल भेजकर एक न्‍यूज एजेंसी को बताया कि हमने यहां नए खुदरा ऋणों की बुकिंग नहीं करने का फैसला किया है।

 

उन्होंने कहा कि हालांकि, हम संपत्ति प्रबंधन, बड़े कोरपोरेट तथा निवेश बैंकिंग सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने जमा कारोबार को बनाए रखेंगे। मौजूदा सभी ऋण सामान्य रूप में रहेंगे। स्टेनचार्ट इंडिया ने कल कहा था कि उसने बार्कले के 1.6 लाख क्रेडिट कार्ड खरीद लिए हैं। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

 

बार्कले के जानकार सूत्रों का कहना है कि खुदरा कारोबार को समेटने की योजना से कम से कम 150 लोगों की नौकरी जाएगी। चार महीने पहले बार्कले ने अपनी ब्रिकी शाखा का विलय वाणिज्यिक एवं निवेश बैंकिंग इकाइयों से कर दिया जिसमें 50 कर्मचारियों की नौकरी गई थी। सूत्रों के अनुसार यहां कंपनी के 850 कर्मचारी हैं।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.