Trending Photos
बेंगलुरु: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सॉफ्टवेयर कम्पनी विप्रो के शुद्ध मुनाफे में एक फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई।
कम्पनी ने जुलाई से सितम्बर के बीच कुल 1301 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कम्पनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही में हालांकि कम्पनी की कुल आय में 18 फीसदी की वृद्धि 9094 करोड़ रुपये रही।
अंतर्राष्ट्रीय लेखा पद्यति के मुताबिक तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 26.5 करोड़ डॉलर और कुल आय 1.85 अरब डॉलर दर्ज की गई। (एजेंसी)