Trending Photos
फरीदाबाद : दिल्ली पुलिस की लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल की टीम आज आईपीएल के दौरान स्पाट फिक्सिंग के आरोप में पकड़े गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला के घर पर तलाशी ली।
पुलिस टीम के पास अजीत चंदीला के घर का सर्च वारंट था। पूछताछ और तलाशी के लिए आई स्पेशल सेल की टीम को घर में मौजूद रिश्तेदार और दो महिलाओं के अलावा कोई नहीं मिला। पुलिस टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी के अलावा पांच पुरुष पुलिसकर्मी थे।
घर में मौजूद चंदीला के एक रिश्तेदार हरिसिंह ने पुलिस को बताया कि चंदीला के बड़े भाई सुभाष चंदीला की तबीयत बिगडऩे के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सभी लोग अस्पताल में देखरेख के लिए मौजूद हैं।
महिला पुलिस अधिकारी ने चंदीला के घर में करीब पौने घंटा बिताया। घर में मौजूद रिश्तेदार व पड़ोसियों से ही स्पेशल सेल की टीम ने चंदीला का पारिवारिक ब्यौरा जुटाया। सभी सदस्यों के नाम, संबंध और आवश्यक मोबाइल नंबर जुटाकर ले गए हैं।
गौरतलब है कि फरीदाबाद के गांव बड़ौली प्रहलादपुर निवासी क्रिकेटर अजीत चंदीला आइपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे थे। उन पर आरोप है कि वे सट्टेबाजों के साथ मिलकर मैदान से उनके मुताबिक खेल रहे थे। (एजेंसी)