भारत में तेज गेंदबाजों को प्रोत्साहन नहीं मिलता: स्टेन
Advertisement
trendingNow153235

भारत में तेज गेंदबाजों को प्रोत्साहन नहीं मिलता: स्टेन

दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि भारत में विकेट लेने के लिये स्पिनरों पर निर्भरता से तेज गेंदबाजों को पर्याप्त प्रोत्साहन नहीं मिल पाता।

हैदराबाद : दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि भारत में विकेट लेने के लिये स्पिनरों पर निर्भरता से तेज गेंदबाजों को पर्याप्त प्रोत्साहन नहीं मिल पाता।
स्टेन ने कहा,‘यदि आप विकेट लेने के लिये हमेशा स्पिनरों पर निर्भर रहेंगे तो टीम में तेज गेंदबाज रखने की जरूरत ही क्या है।’ भारत में स्पिनरों की समृद्ध परंपरा से वाकिफ स्टेन ने हाल ही में संपन्न भारत आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा,‘मैंने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला देखी। एक समय पर ईशांत शर्मा ने मैच में अपना पहला ओवर दूसरी नयी गेंद से फेंका। इससे कप्तान अपने तेज गेंदबाज को आत्मविश्वास नहीं दे पाता क्योंकि उसे 80 ओवर बाद गेंद मिल रही है।’ (एजेंसी)

Trending news