स्पॉट फिक्सिंग: आयकर विभाग ने जांच शुरू की
Advertisement
trendingNow153420

स्पॉट फिक्सिंग: आयकर विभाग ने जांच शुरू की

आयकर विभाग ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में हवाला तथा धन के अवैध लेन देन की जांच शुरू कर दी है और वह इस संलिप्त खिलाड़ियों तथा सटोरियों से पूछताछ करेगा।

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में हवाला तथा धन के अवैध लेन देन की जांच शुरू कर दी है और वह इस संलिप्त खिलाड़ियों तथा सटोरियों से पूछताछ करेगा। आयकर विभाग ने इस बारे में दिल्ली पुलिस के जांचकर्ताओं से संपर्क किया है और स्पाट फिक्सिंग के ताजा आरोपों में कर चोरी व संदिग्ध हवाला लेन देन की जांच शुरू की है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि विभाग इस बारे में उन सभी (खिलाड़ियों व सटोरियों) से पूछताछ करेगा तथा उनके बयान दर्ज करेगा जिन्हें दिल्ली व मुंबई पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया है। पिछले गुरूवार को आईपीएल में इस नये घपले के सामने आने के बाद क्रिकेटर श्रीसंत, अजित चंदिला व अंकित चव्हाण, अभिनेता विंदु रंधावा तथा अनेक सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।
विभागीय अधिकारी ने कहा कि विभाग अब तक गिरफ्तार खिलाड़ियों तथा सटोरियों से सवाल के लिए कदम उठायेगा और इस मामले में अन्य जांच एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। आयकर जांचकर्ता इस मामले में संलिप्त लोगों के कर रिटर्न तथा लेन देन की जांच भी करेगा। वित्तीय मामलों की जांच करने वाली एक और एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय भी स्पाट फिक्सिंग मामले में शीघ्र ही जांच शुरू कर सकती है। वह इस मामले में मनी लांडिंग की जांच करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने पिछले साल भी न्यूज चैनल के स्टिंग आपरेशन में स्पाट फिक्सिंग संबंधी आरोपों जांच की थी।
मामले के जानकार एक अधिकारी ने कहा, विभाग ने पिछले साल बयान दर्ज किए थे। कुछ सूचनाओं पर काम किया गया और विभाग ने अब आईपीएल मामले में पुलिस विभाग द्वारा जब्त अघोषित नकदी तथा भुगतान में ताजा जांच शुरू की है। आयकर विभाग ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलूर व चेन्नई के हवाला डीलरों के लेन देन की जानकारी भी मांगी है। (एजेंसी)

Trending news